*इन्दौर:-DNU*
कुछ माह से गुम पीडि़ता जैसे-तैसे तांत्रिक के चंगुल से छूटकर परिजनों तक पहुंची। उसने यह बात परिजनों को बताई तो वे आक्रोशित हो गए। पीडि़ता के बयान दर्ज करवाने के बाद बाबा के क्षेत्र में घुमने की सूचना पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा है।
टीआई प्रीतम सिंह ठाकुर के मुताबिक खजराना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक बाबा गय्यूर 57 पिता चांद खान निवासी बडऩगर, उज्जैन के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म व धमकी देने की धाराओं में मंगलवार को केस दर्ज किया। बुधवार को सूचना मिली की आरोपी ममता कॉलोनी, खजराना में घुम रहा है। टीम ने वहां उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। 11 जुलाई को पीडि़ता के गुमशुदगी उसके परिजनों ने थाने पहुंच दर्ज करवाई। तभी से परिजन व पुलिस उसके तलाश में थी। मंगलवार को वह खुद परिजनों से वह मिली। उसकी आप बीती सुन परिजन आक्रोशित हो गए। पीडि़ता के थाने पहुंचते ही बयान लिए गए। उन्होंने बताया की चार साल पूर्व चक्कर और तबियत बिगडऩे पर उनक पडोस में रहने वाले युवक ने उन्हें आरोपी तांत्रिक से इलाज करवाने की सलाद दी थी। उसने बाबा द्वारा ताबीज देने व कुछ पढ़ते हुए पीने का पानी देकर तबियत ठीक करने की बात बताई। युवक के कहने में पीडि़ता आ गई और तांत्रिक के पास पहुंची।
*पति के कारण तबियत खराब और बातों में आ गई*
पीडि़ता ने यह भी बताया कि तब बाबा उसे कहने लगा की तेरी तबियत तेरे पति के कारण खराब रहती है। वह तुझे मारना चाहता है। तभी से वह उसकी बातों में आ गई और इलाज करवाने लगी। उसने तांत्रिक द्वारा इलाज के दौरान कुछ खिलाने के बाद होश में नहीं रहने की बात बताई। यह सिलसिल चार साल तक चलता रहा। 11 जुलाई को पीडि़ता आरोपी के पास गई तब उसने डराते हुए कहा की अब तेरा पति तुझे मार देगा। अब समय आ गया तुझे मेरे साथ चलना पडेगा। इस दौरान उसने पीडि़ता को कुछ खिला दिया जिससे उसे होश नहीं था। फिर आरोपी उन्हें अपने साथ बस में बैठाकर जंगल में लेकर पहुंचा। यहां होश आने पर पीडि़ता ने लोगों से पूछा तो उन्होंने संबंधित जगह को माचलपुर की दरगाह नाम बताया। घबराकर महिला ने आरोपी से पूछा की उसे क्यों लेकर आए तब उसने पिछले चार साल से उसके साथ दुष्कर्म की बात उजागर की। पीडि़ता वहां से जाने लगी तो आरोपी तांत्रिक उसे भागने पर अपनी शक्ति से मसल देने और परिवार के खत्म करने की धमकी देने लगा।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / इलाज के बहाने महिला को बेहोश कर दुष्कर्म करने वाले तांत्रिक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …