डीएनयु टाइम्स (इंदौर )
* आरोपी अनिल (परिवर्तित नाम ) को था अपनी पत्नि पर शक।
* पत्नि के मायके जाने पर , पति ने की उसकी फेसबुक आई.डी. आॅपरेट।
* जानना चाहता था, अपनी पत्नि के फेसबुक फे्रेण्डस के बारे में।
* एक वर्ष पहले की हुआ है, दोनों का विवाह ।
श्री जितेन्द्र सिंह ने बताया कि दिनांक 21.12.2017 को आवेदिका मान्या (परिवर्तित नाम) निवासी वीणानगर, इन्दौर द्वारा, किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी फेसबुक आई.डी. आॅपरेट कर अज्ञात व्यक्तियों को फ्रेण्ड रिक्वेस्ट भेजने संबंधित शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा शिकायत की गंभीरता को देखते हुए शिकायत क्रमांक 1136/2017 दर्ज कर जांच उप निरीक्षक आशुतोष मिठास को सौंपी गई । शिकायत जांच के दौरान प्रकाश में आया कि आवेदिका की फेसबुक आई.डी. आवेदिका के पति द्वारा ही आॅपरेट की जा रही है। आवेदिका को इस बात की सूचना कर उसकी सहमति उपरांत शिकायत जांच पर अपराध क्रमांक 125/18 धारा 66 (सी) आई.टी.एक्ट का पंजीबध्द कर, विवेचना में निरीक्षक मधुरवीणा गौड़ द्वारा लिया गया। सायबर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अनिल (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व सिम जप्त की गयी। आरोपी द्वारा पुछताछ के दौरान बताया कि ‘‘उसकी पत्नि पर शक होने से, पारिवारिक कलह के चलते पत्नि के मायके जाने पर उसकी फेसबुक आई.डी. का उपयोग कर, अपनी पत्नि के फेसबुक फ्रेण्ड जानना चाहता था। वर्तमान में पति-पत्नि में सुलह होने से दोनों साथ में रह रहे हैं।
इस प्रकरण में आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तारी करने में निरीक्षक मधुरवीणा गौड़, निरीक्षक राशीद अहमद, उप निरीक्षक आशुतोष मिठास, आर. पवन चैहान, आर. संजय, गजेन्द्र, राहुल की सराहनीय भूमिका रही।