*इंदौर:-बाबा*
दहेल के लोभी पति ने पत्नी को इतना प्रताडित किया कि उसे घर छोडकर जाना पड़ा । इधर पुलिस ने पति के खिलाफ 5 लाख रुपए के दहेज के खातिर प्रताडित करने का मामला दर्ज कर लिया है।
महिला पुलिस ने बताया कि यादव नंद नगर निवासी मनीषा पिता राहूल गौतम को उसका पति पांच लाख रुपए दहेज में लाने की मांग करता था। दहेज नहीं लाने पर राहूल मनीषा को मानसिंक और शारीरिक रूप से प्रताडित करता था। पति की प्रताडना से दुखी होकर उसे घर छोडना पड़ा था। पुलिस ने दहेज लोभी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …