Breaking News
Home / Health / आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण मिली कमियां

आंगनबाड़ी केंद्रों का अधिकारियों ने किया निरीक्षण मिली कमियां

Spread the love

डीएनयु टाइम्स (दमोह)

रिपोर्ट : विशाल रजक

तेन्दूखेड़ा! जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार जैन परियोजना अधिकारी कैलाश राय प्रेरक रोहित जाधव व जिला समंवयक दीपेश दुबे द्वारा तेजगढ़ सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्रों पतलोनी 3ए5व तेजगढ़ केंद्र क्रमांक3, 4व 5 का निरीक्षण किया गया।वहीं तेजगढ़ केंद्र में बच्चों और गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य परिक्षण किया गया।बच्चों में शामिल रौनक सुमित दुष्यंत पिता दुर्गेश अतिकुपोषित बच्चों का वजन करवाया गया व उनके पोषण में सुधार तथा अस्पताल में भर्ती करने की समझाइश दी गई।इस मौके पर 1 अगस्त से7अगस्त को आयोजित विश्व स्तनपान सप्ताह के बारे मे बताया गया तेजगढ़ व दिनारी सेक्टर की कार्यकर्ताओं का मोबाइल प्रक्षिक्षण आयोजित किया गया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *