*इंदौर:-DNU*
श्रावण मास के दौरान भक्ति का माहौल बना हुआ है। ऐसे में जगह जगह से कांवड़ यात्राएं निकाली जा रही है जो ओंकारेश्वर से शुरू होकर उज्जैन में महांकाल जाकर समाप्त होती है। हाल ही में एक बड़ी कावंड़ यात्रा 3 अगस्त को इंदौर के रावजी बाजार थाना क्षेत्र से गुजरी थी। इस यात्रा के दौरान कई लोगों की जेब कटी! इसकी शिकायत रावजी बाजार थाने में की गई। बताया जा रहा है कि शिकायत को लेकर पुलिस ने कावड़ यात्रा के दौरान लोगों की जेब काटने वाली दो महिलाओं को पकड़ा है। दोनों महिला चोर राजस्थान की रहने वाली है और इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में धार्मिक कार्यक्रमों में वारदात को अंजाम देती हैं। महिला चोरों के नाम कलाबाई ओर राधाबाई है। पुलिस ने दोनों महिलाओं से चोरी की राशि बरामद कर ली है वही पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …