*झाबुआ:-बाबा*
मेघनगर रेलवे स्टेशन पर महिला के वेश मे एक युवक को बच्चा चोर होने के आरोप में सार्वजनिक रूप से पिटाई के बाद जीआपी पुलिस के हवाले कर दिया गया। जीआरपी थाना के एएसआई बाथूसिंह बिलोरे ने बताया की मेघनगर रेलवे स्टेशन पर बुधवार रात मंजू पति भारत ने एक संदिग्ध युवक को बच्चा चोर समझकर पकडा। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले किया गया।
पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो पाया की युवक गूंगा है और बोल नहीं सकता! उससे उसका नाम लिखने को कहा तो किसी अन्य प्रदेश की भाषा जैसे शब्द लिखे, जो समझ में नहीं आए। पुलिस के अनुसार संदिग्ध युवक किन्नर है और उसके सामान की तलाशी में एक बैग पाया गया जिसमें बच्चों के कपडे थे।बिलोरे ने बताया की फरियादी मंजू का एक बच्चा तीन माह पूर्व उज्जैन से चोरी हो गया था। जिसकी रिपोर्ट उज्जैन महिला थाने मे दर्ज करवाई गई थी। महिला इसी क्षेत्र की रहने वाली है और वह अपने बच्चे को ढूंढने यहां आई थी। महिला को एक अन्य बच्चे ने संदिग्ध को देखते हुए बताया कि उसने आरोपी को बच्चे को ले जाते हुए देखा था। इस शंका को आधार पर महिला ने युवक को पकड़ा। आरोपी के सामान से गुम हुए बच्चे के कपडे भी महिला ने पहचान लिए हैं। घटना के बाद आरोपी किन्नर को उज्जैन की महिला थाने पर भेजा दिया।