*इंदौर:-बाबा यादव*
जनजाति कार्य विभाग एवं अनुसूचित जाति विकास, द्वारा जिले में संचालित विभिन्न अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के प्री.मैट्रिक जूनियर बालक/कन्या छात्रावास, प्री.मेट्रिक सीनियर बालक, कन्या छात्रावास, पोस्ट मैट्रिक बालक, कन्या छात्रावास तथा अनुसूचित जनजाति आश्रम शालाओं में प्रवेश के लिए 28 जून तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जूनियर छात्रावासों में कक्षा 6 टी से 8 वीं तक सीनियर छात्रावासों के कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक एवं अनुसूचित जनजाति आश्रम शालाओं में कक्षा 1 से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा।
अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में 90 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति के एवं 10 प्रतिशत छात्र अनुसूचित जाति से भिन्न वर्ग के, जिनके पालक गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करते हों ऐसे विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा, इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के छात्रावास/आश्रमों में 90 प्रतिशत छात्र-छात्राएं अनुसूचित जनजाति के 10 प्रतिशत छात्र-छात्राएं अनुसूचित जनजाति से भिन्न अन्य वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जायेगा। इच्छुक छात्र-छात्राऐं अपना आवेदन संबंधित छात्रावास/आश्रम के अधीक्षक को दिनांक 28 जून,2018 तक प्रस्तुत कर सकते हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …