*इंदौर:-बाबा यादव*
गांधी हॉल के स्वरुप में किसी प्रकार का फेरबदल नहीं होगा। उसका पुराना स्वरुप जस का तस रखा जाएगा। इसके नवीनीकरण पर निगम 20 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। यह बात महापौर मालिनी गौड़ ने गांधीहाल में चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान व्यक्त कही। निरीक्षण के दौरान गांधी हॉल भवन परिसर जीर्णोद्धार विकास कार्य में संलग्न कंपनी के पदाधिकारियों से गांधी हॉल में किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई।
ऐतिहासिक धरोहरों को अपने मूल स्वरूप में रखते हुए जीर्णाेद्धार व पुनद्धार कार्य करें। गांधी हॉल शहर की ऐतिहासिक धरोहर है। इसके जीर्णोद्धार कार्य में मूल स्वरूप को बनाए रखते हुए कार्य करने के साथ ही हेरिटैज बिल्डिंग का विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने के भी निर्देश दिए गए। गांधी हॉल में किन्हीं-किन्हीं स्थानों पर पानी लीकेज की समस्या के निदान के लिए गांधी हॉल के छत पर लेयर की परत चढ़ाई गई है, जिससे छत से पानी की लीकेज नहीं होगी। गांधी हॉल की दीवारें, उनकी आंतरिक तथा बाहरी सतह, दरवाजे, खिडकियों, कांच, चढ़ाव, फॉल्स सीलिंग, छत एवं फर्श आदि की विशिष्ट रसायनो के माध्यमों से उन्हे बिना किसी क्षति पहुंचाये धूल, काई, पुराने पेंटस, वनस्पितियो तथा अन्य गंदगी आदि की सफाई, पेस्ट कंटोल, पुरानी सतहों को उभारना, सृदृढीकरण, पुरातात्वीक महत्व के भवनो में किए जाने वाले पेंटस, पॉलिशेज एवं कलर्स के उपयोग से पूर्ण भवन के प्राचीन एवं भव्य स्वरूप को पुनर्जीवित करना भी जीर्णोद्धार कार्य में शामिल है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …