*इंदौरDNU*
महापौर ने अपने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 4 में एक बार फिर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों के विकास कार्य का निरीक्षण करते हुए भूमिपूजन किया। इसके साथ ही ऐतिहासिक धरोहर गांधीहाल में निर्माणाधीन कार्यों को देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य को समयसीमा में गुणवत्ता युक्त किया जाए।
महापौर मालिनी गौड़ व जनकार्य प्रभारी शंकर यादव द्वारा लक्ष्मणसिंह गौड मार्ग पर स्थित विश्राम बाग परिसर में निर्माणाधीन स्वीमिंग पुल तथा पहुंच मार्ग सहित विश्राम बाग विकास कार्यों का निरीक्षण किया। महापौर ने बताया कि ‘अमृत योजना’ के तहत विश्राम बाग का विकास कार्य किया जा रहा है जिसके तहत आज 11 करोड 70 लाख की लागत से विश्राम बाग प्रवेश द्वारा का भूमिपूजन किया गया है। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य कर रही मेसर्स सुप्रीम बिल्डकॉन प्रायवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों से स्वीमिंग पूल निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली गई। महापौर ने बताया कि विश्राम बाग के विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिसके तहत परिसर के पुराने वृक्षों को यथावत रखते हुए नवीन उद्यान के संपूर्ण विकास के अंतर्गत उद्यान की कम्बाउंड्रीवॉल, पाथवे, निर्माण कार्य किया जा रहा है। परिसर में घूमने के लिए सामान्य पेविंग बलॉक के फुटपाथ तथा जॉगिंग के लिए सॉफ्ट सरफेस वाले लाल मिट्टी और मुरम के पैसेज का निर्माण किया जाएगा। इसके आसपास बैठक व्यवस्था का निर्माण होगा। उद्यान परिसर में गार्ड रूम, सुविधागृह, योग तथा ओपन जिम के निर्माण के साथ खेलकूद के संसाधनों की व्यवस्था की जाएगी।
विश्राम बाग परिसर में निर्माणधीन स्वीमिंग पूल तथा पहुंच मार्ग का भी निरीक्षण किया गया। इसके अंतर्गत ओलंपिक मानको के अनुसार स्वीमिंग पूल का निर्माण, बच्चों के लिए अलग स्वीमिंग पूल, प्रवेश दीर्घा, चेंजिंग रूम, टायलेट, बाथरूम एवं लॉकर्स की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त सोना बाथ, स्टीम बाथा, जकूजी, जिम एवं योग केन्द्र के लिए भी स्थान रखा गया है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …