*इन्दौर:-DNU*
आयुक्त आशीष सिंह द्वारा राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान झोन क्रमांक 2 के बिल कलेक्टर रियाल अंसारी द्वारा राजस्व वसूली कार्यवाही नही करते हुए अन्य झोन में सम्पत्तिकर की रसीद काटी गई। इसके साथ ही झोन क्रमांक-17 के सहायक राजस्व अधिकारी हरीश बार्गल ने क्लॉथ मार्केट में 18 से अधिक नवीन खाते नहीं खोले गए, इस कारण निगम के राजस्व में कमी आई और निगम को भी आर्थिक हानि पहुंचाई है। आयुक्त द्वारा झोन-2 के बिल कलेक्टर रियाल अंसारी एवं झोन -17 के सहायक राजस्व अधिकारी हरीश बार्गल को निलंबित किया जाकर जलूद मंडलेश्वर भेजा गया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …