*इन्दौर:-बाबा*
शहर में भंवरकुआं थाना क्षेत्र में एक करोड़ पांच सौ रुपए के पुराने नोटों के साथ तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि तीन इमली बस स्टैंड पर तीनों आरोपि सूरत जाने वाली बस का इंतजार कर रहे थे। जिसकी सूचना खंडवा एटीएस की सूचना पर भंवरकुआं पुलिस ने दबिश दी और तीनों को पुराने नोटों से भरे बैग के साथ हिरासत में ले लिया गया। वन्ही भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक
गुरुवार रात हबीब खांन निवासी अहमदाबाद, सैयद शोएब निवासी सूरत और सैयद इमरान निवासी महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। टीआई संजय शुक्ला ने बताया कि आरोपितों के पास से बंद करेंसी (500-1000) के नोट बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह पुराने नोट बदलने के लिए सूरत जा रहे थे। बैग में 1 हजार के 8300 नोट (मूल्य 8,30,0000 रुपए) और 5 सौ के 3401 नोट (मूल्य 1700500 रुपए) के पुराने नोट बरामद हुए हैं।आरोपित हबीब खान मूलत महाराष्ट्र का रहने वाला है। उसकी अहमदाबाद में आयुर्वेदिक दवाई की दुकान है। इमरान दवाई कंपनी में एमआर
है, जबकि तीसरा आरोपित सैयद शोएब सूरत में साड़ी की दुकान पर काम करता है। पुलिस के मुताबिक सूचना मिली थी। कि बंद नोटों की बड़ी खेप इंदौर के रास्ते गुजरात जा रही है। सूचना पर तीनों को पकड़ा गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपियो ने कई लोगों के नाम बताए हैं, जिनकी तस्दीक की जा रही है। जल्दी ही गिरोह से जुड़े बाकी लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …