*इन्दौर:-बाबा यादव*
शहर के पॉस इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में फंदे पर लटक रहे शव पर चिटियां लग गई थी। बताया जा रहा है कि उक्त मृत युवक को फांसी लगाए हुए काफी समय हो गया जिसके कारण उसके शव पर चिटियां लग गई। मृतक लेखराज पिता दौलत (29 वर्ष) रुस्तम का बगीचा का रहने वाला था। मां जब काम से घर लौटी तो बेटे की लाश फंदे पर झूल रही थी। लोगो ने बताया के उसकी मां मंड़ी में काम करने जाती है। पड़ोसियों ने इसकी सूचना परिजनो को दी। परिजनो के आने से पहले लाश को फंदे पर से उतार लिया गया था जिस पर चिटियां लग चुकी थी। लेखराज खिलौने बनाने का का करता था।पड़ोसियो का कहना है वो पारिवारिक परेशानियों से जूझ रहा था। वह हमेशा तनाव में रहता था। वही परिजनो का कहना है कि वो शराब पीने का आदी था।पत्नी से कुछ समय पहले ही उसका विवाद हुआ था जिसके चलते वह अपनी बच्ची को लेकर कही और रहने चली गई थी। जिसे लेकर वह काफी परेशान रहता था।वह कई दिनो से मां के साथ रह रहा था। रात में मां के आने के बाद ही उसकी मौत का पता चला।परिजन उसे बड़े अस्पताल ले गए लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …