*इंदौर:-बाबा यादव*
दो नंबर विधानसभा भाजपा का अजेय गढ़ बन चुका है। ऐसे में कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने 15 अगस्त को निकाली तिरंगा यात्रा में जो ताकत दिखाई है, उससे वहां के भाजपाई भी अचरज में पड़ गए हैं। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। यात्रा विधायक रमेश मैंदौला के गृह क्षेत्र में घुमी।
हर जगह विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस के दावेदारों ने अपनी ताकत दिखाना शुरू कर दिया है।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-दो को विधायक रमेश मैंदोला ने भाजपा का ऐसा अजेय गढ़ बना दिया है, जिसको ढहाना कांग्रेस के लिए चुनौती है। ऐसे में कांग्रेस नेता चिंटू चौकसे ने तिरंगा यात्रा के बहाने जो ताकत दिखाई है, उससे यह लगने लगा है कि कांग्रेस एकजुट होकर मुकाबले में आ सकती है। चौकसे की यात्रा मैंदोला के गढ़ अनूप टाकिज से शुरू होकर पाटनी पुरा, नंदानगर, तीन पुलिया, परदेशीपुरा से होते हुए सुभाष नगर में समाप्त हुई। यात्रा में बड़ी संख्या में युवा भी मौजूद थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर शुक्ला, कार्यकारी अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, अमन बजाज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / मेंदोला के गढ़ में चौकसे ने दिखाई ताकत दो नंबर में कांग्रेस ने भरी चुनावी हुंकार
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …