*इंदौर:-बाबा*
डी “D” कंपनी यानी अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राराहि के शूटर के तार एक व्यक्ति से जुड़े हैं। उक्त शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार चल रहा है। पकड़ाए आरोपी को मुंबई भेज दिया है। आज सुबह इंदौर क्राइम ब्रांच ने इसका खुलासा किया है। एएसपी अमरेन्द्र सिंह के अनुसार रविवार देर रात मुंबई की एमआईडीसी थाना (अंधेरी इस्ट) पुलिस ने इंदौर पुलिस संपर्क किया था। एमआईडीसी से एक सब इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ इंदौर पहुंचे थे। उन्हें पता चला था कि इंदौर के खजराना में एक खूंखार बदमाश छिपा हुआ है। उस बदमाश ने डी कंपनी के शूटर और मुंबई ब्लास्ट के आरोपी रहे आरोपी असलम वली खान पर गोली चलाई थी। डी कंपनी के असलम का दूसरी गैंग से 50 करोड़ रुपए की एक डील को लेकर विवाद चल रहा था। इस दौरान असलम पर गोलियां चलाई गई थी। इसमें खजराना का फिरोज पिता वकील खान और चंदननगर का शाहीद शामिल है। उन दोनों की तलाश में इंदौर पुलिस की मदद मांगी गई। इंदौर पुलिस ने भी पहल करते हुए बदमाश की धरपकड़ के लिए तत्परता दिखाई। उसकी तलाश में देर रात खजराना में छापा मारा गया। तो पुलिस की पकड़ में फिरोज आ गया। जबकि शाहिद का कोई पता नहीं चला है। पुलिस ने फिरोज को मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल शाहिद की तलाश चल रही है। अब फिरोज से शाहिद और अन्य घटनाक्रमोंं के बारे में पूछताछ की जाएगी। पुलिस अब फिरोज और शाहिद के संपर्क में आए दोस्तों, परिजनों व अन्य लोगों से डी कंपनी के संबंध तलाश रही है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …