Breaking News
Home / देपालपुर / लोडिंग वाहन ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन हुए घायल

लोडिंग वाहन ने तीन बाइक सवारों को मारी टक्कर तीन हुए घायल

Spread the love

*विमल फौजी*
देपालपुर -मध्य प्रदेश राज्य डेवलपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा बनवाया गया देपालपुर से बेटमा पहुंच मार्ग इन दिनों दुर्घटना का सबब बनता जा रहा है ठेकेदार द्वारा रोड बनाकर अपनी इतिश्री कर कर चले गए ।लेकिन अब जनता दुर्घटना का शिकार होती जा रही है ।रोड बनाने वाली कंपनी ने तकीपुरा गांव में रोड के दोनों ओर मालागार व पीली मिट्टी से साइड का भराव किया था जो की बारिश में दुर्घटना का बड़ा कारण बन रही है ।क्योंकि बारिश के दौरान पीली मिट्टी रोड पर बहकर आ जाती है फिर शुरू हो जाते हैं हादसे।  आज का हादसा भी पीली मिट्टी का कारण ही बना  सुबह 11 बजे के लगभग बेटमा रोड पर तकीपुरा गांव में  उप जेल के सामने मुख्य मार्ग पर लोडिंग वाहन ने तीन बाइकों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे एक महिला सहित दो लोग घायल हुए ।वह तो शुक्र था कि लोडिंग वाहन के अगले पहिए में मोटरसाइकिल फस गई जिस वजह से एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।सोमवार को  लोडिंग वाहन पिकअप MP 11 जी 2493 बेटमा की ओर जा रहा था वही सामने से आ रही मोटरसाइकिल MP 09 MZ 2366 ,मोटर सायकिल  MP 09 NE 0 911 तथा MP 09 NG 0442 को अपनी चपेट में ले लिया ।जिससे रवि चिंतामन निवासी माचल ,बाबूलाल तथा एक महिला जिन्हें परिजन इंदौर ले गए घायल हो गई। रहवासियों ने तुरंत 108 व  पुलिस को फोन लगाया और घायलों को 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची वह घायलों को लेकर सरकारी अस्पताल रवाना हो गई। वही पुलिस पहुंची और मौके पर खड़ी लोडिंग पिकअप तथा दुर्घटनाग्रस्त हुई तीनों मोटरसाइकिल को लेकर थाने आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 11 बजे के लगभग हल्की बारिश हुई थी जिस वजह से रोड पर फैली पीली मिट्टी से फिसलन हो गई। जैसे ही सामने से आ रही मोटरसाइकिल को बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी लहराते हुई तीनों मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए रोड से नीचे उतर गई इस दौरान एक मोटरसाइकिल आगे गाड़ी के अगले पहिए के नीचे आ गई जिस वजह से वाहन वहीं रुक गया मोके से ड्राइवर गाड़ी छोड़ फरार हो गया।

About DNU TIMES

Check Also

देपालपुर का बनेडिया तालाब सूखा सोयाबीन की बोवनी हुई ख़राब

Spread the love *इंदौर:-बाबा* बनेडिया तालाब बारिश के मौसम में भी सूखे की मार झेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *