*इंदौर:-बाबा यादव*
शासन की नीतियों के तहत इस वर्ष शराब दुकानों का निष्पादन किया गया था । दुकानों के निष्पादन के बाद शहर की कुछ दूुकानों को लेकर विरोध शुरू हुआ और प्रशासन ने इसके लिए समझौते के प्रयास भी किए। एक दुकान को सत्ता दल के विधायक के दवाब में आकर हटाया भी गया मगर दूसरी दुकान पर विरोध को प्रशासन ने दरकिनार कर दिया।
प्रशासन की हिला हवाली और रहवासियों के विरोध के बाद भी रानीबाग की शराब दुकान को नहीं हटाया जा रहा है। रहवासी जहां शराब दुकान के सामने बैठकर रात्रिकालीन धरना भी दे रहे है और सड़क पर भोजन तैयार कर उसे ग्रहण भी कर रहे है यहां पर कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी और खुद आबकारी विभााग के कर्मचारी अधिकारी भी लोगों द्वारा तैयार भोजन कर रहे है। फिर भी आबकारी विभाग के अधिकारी पूरे घटना से अंजान बनने के प्रयास में है। रहवासियों के इस विरोध के चलते दुकान की आय भी प्रभावित हो रही है फिर भी प्रशासन आंदोलकारियों को समय पर दुकान हटाने का आश्वासन दे रहा है। प्रशासन के इस वादे से नाराज महिलाओं ने आज कलेक्टर कार्यालय में जिलाधीश से मिलने का ऐलान किया है। महिलाएं एक दो की संख्या में नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में पहुंचने और अपनी बात को जोरदार तरीके से रखने की चेतावनी दे चुकी है।
इसलिए प्रशासन दुकान हटाने के लिए तैयार नहीं
रानीबाग की दुकान को हटाने के विरोध में आंदोलन कर रहवासियों की बात को प्रशासन केवल इसलिए नजरअंदाज कर रहा है क्योंकि इस आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है और कांग्रेस नेता लगातार शराब दुकान के विरोध में उठ रही आवाज को लीड कर रहे है। प्रशासन मान रहा है कि विपक्ष के नेता इस शराब दुकान को लेकर लोगों को भड़का रहे है। शासन को शराब दूुकान से मिलने वाले राजस्व को भी प्रभावित कर रहे है। क्योकि एम आर-9 की दुकान को लेकर रहवासियों ने विरोध किया था और भाजपा विधायक ने आंदोलनकारियों को लीड किया था। इसलिए वह दुकान को हटाना पड़ा था।
रहवासियों ने लगाया धमकाने का आरोप शराब दुकान का विरोध करने वाली महिलाओं का आरोप हे कि यहां पर दुकान के सामने कई शैक्षणिक संस्थान है, रहवासी इलाके का इस शराब की दुकान से माहौल खराब हो रहा है। बावजूद इसके ठेकेदार के बाउंसर आबकारी व पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में रहवासियों को धमका रहे है। यहां तक आबकारी अधिकारी भी रहवासियो को खुलेआम धमका रहे है, जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री कह चुके है कि स्कूल-कॉलेज- कन्या छात्रावास के पास से शराब की दुकाने हटेगी और जिस जगह शराब की दुकान का महिलाएँ विरोध करेगी , उसे भी हम हटाएँगे।
*पीएम की सभा में सीएम का करेंगे घेराव*
संघर्ष समिति ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त शराब की दुकान को शीघ्र नहीं हटाया गया तो इंदौर आगमन पर मुख्यमंत्री का रहवासी महिलाएँ घेराव करेगी और इंदौर में 23 जून के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भी जाकर उनसे मिलने का प्रयास करेगी। इसके पूर्व शहर की महिला सांसद सुमित्रा महाजन व शहर की महापौर से भी मिलकर उन्हें मुख्यमंत्री की घोषणा याद दिलाकर विरोध दर्ज करवाएगी।
Home / मध्य प्रदेश / रानीबाग शराब दुकान, महिलाएं मिलेगी कलेक्टर से प्रधानमंत्री मोदी की सभा में मुख्यमंत्री का करेंगे घेराव
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …