इन्दौर:-बाबा यादव
पीपल फ़ॉर एनिमल्स, पुलिस एनिमल हेल्पलाइन एवं फ़ियापो पिर्यअंशू जेन-इन जी ओ दिल्ली की पहल पर
पुलिस उपमहानिरीक्षक हरि नारायण चारि मिश्र द्वारा भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा जारी किए गए ,सर्कुलर को इंदौर शहर में लागू करने के निर्देश दिए-
जिसमे की जानवरो की बलि, वध एवं गलत परिवहन पर रोक है ,तथा पशु क्रुरता अधिनियम के तहत नियमो को सख्ती से क्रियान्वयन की बात कही गयी है
उक्त नियमो के पालन इंदौर शहर में भी होंगे।