*इन्दौर:-बाबा यादव*
शहर ही नही देश दुनिया मे ख्यात ट्रेफ़िक जवान रणजीत सिंग उर्फ माइकल जैक्सन में अपनी पोस्ट में कहा कि में ख़ुशनसीब हु की मेरी इतनी सारी बहने हे … ओर में इनके लिए कुछ कर पाता हु ,इनके चहरे पर मुस्कान ला पाता हु …. ओर आज ये गर्व से कहती हे में इनका भाई हु ….हर भाई को अपनी बहन को उसकी बहन होने का गर्व देना चाहिए ताकि वो कह सके की हर जनम में तू मेरा भाई बने ! साथ ही मेसेज देते हुए कहा कि हर नारी मा बहन बेटी बहू तो बाद में है पहले लक्ष्मी है आप शरणम गच्छामि करे लक्षमी आपको आशीषित करेगी जय हिंद जय लक्ष्मी स्वरूप भारत माता की जय
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …