*इंदौर:-बाबा यादव*
सत्ता का गरूर इतना कि भाजपा नेता और सरपंच पति ने एक दलित की जमीन को कब्जा कर बेच दिया। जमीन की जो राशि आई उसे दलित को देने के बजाय उसके घर पर कातिलाना हमला तक कर दिया। जमीन बेचने के पहले सरपंच पति ने दलित को गुमराह कर जमीन का मुख्तयार नामा भी लिखवा लिया था।
सरकार भाजपा की और नेता भाजपा के इसलिए पुलिस भी शिकायत मिलने के बाद कुछ नहीं करती है। यहीं नहीं जनसुनवाई में भी शिकायत को नजरअंदाज कर दिया गया और तो और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराने के बाद भी अनूसूचित जाति के व्यक्ति को न्याय पिछले आठ सालों से न्याय नहीं मिला है। दलित के साथ यह धोखाधड़ी करने की घटना किसी दूरस्थ ग्राम की नहीं है बल्कि इंदौर नगर की सीमा से लगे राजधरा कम्पेल रोड़ की है। राजधरा गांव में रहने वाले मोहन जाटव और उनकी मॉ सुन्दरबाई को गांव की सरपंच सीमा दांगी के पति सुनिल दांगी ने कहा कि तुम्हारे परिवार में जमीन विवाद चल रहा है जिसे हल करने के लिए एक समझौता पत्र लिख दो ताकि तुम्हारी जमीन कोई छीन ना सके।
दलित की जमीन को बचाने की सीख देने वाले सरपंच पति सुनिल दांगी ने अनपढ़ दलित मॉ-बेटे से एक कागज पर हस्ताक्षर करवाएं और साढे तीन बीघा में से डेढ बीघा जमीन का मुख्यतार नामा अपने नाम करवा लिया इसके बाद शेष जमीन का भी मुख्यतार नामा करवा लिया। जमीन का मुख्यतार नामा होने के बाद चालकी से सुनिल दांगी ने उक्त जमीन को पहले अपने परिवार के सदस्यों के नाम करवा दिया फिर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया।
दलित ने जानकारी मिलने पर की शिकायत
सरपंच पति सुनिल दांगी द्वारा की गई धोखाधड़ी की जैसे ही दलित परिवार को मिली उसने पुलिस, जनसुनवाई और सीएम हेल्पलाइन पर बारी बारी से की मगर उसकी कहीं सुनवाइ नहीं हुई। इधर दलित को कहा कि उसे बेची गई जमीन का पैसा दे दिया जाएगा मगर 2011 से लेकर अभी तक बेची गई जमीन का एक रुपया भी नहीं दिया। उल्टा जहां शिकायत की गई थी वहां से केवल आश्वासन मिलने के अलावा न्याय नहीं मिला।
सरपंच पति ने दलित परिवार पर कई बार किया हमला
अपनी जमीन की मांग कर रहे दलित परिवार पर सरपंच पति सुनिल दागी ने कई बार जानलेवा हमला किया मगर वे परिवार को हानि नहीं पहुंचा सकें। इधर पुलिस को शिकायत करने पर भी पुलिस की मौजूदगी में दांगी परिवार ने दादागिरी करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दागी परिवार का कहना है कि उसकी सरकार प्रदेश ओर केन्द्र में है उनका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …