*इंदौर:-बाबा*
*मप्र राजीव विकास केन्द्र के कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष युसुफ खान के नेतृत्व में आज इंदौर शहर कांग्रेस एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा शहर* *कांग्रेस के अध्यक्ष श्री प्रमोद टंडन जी के निर्देश पर आज डी•आई•जी कार्यालय रीगल चौराहा के पास घेराव प्रदर्शन कर डी•आई•जी हरिनारायण मिश्रा के नाम एक ज्ञापन एडिशनल एस• पी श्री जगदीश चन्द्र डाबर को ज्ञापन सौंपा गया*।
*ज्ञापन में कहा कि इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी एवं मप्र राजीव विकास केन्द्र द्वारा गत दिनों आन्दोलन करने पर इन्दौर नगर निगम का बेलदार असलम खान के यहां पर लोकायुक्त छापे में करोड़ों का आसामी निकला* *बेलदार असलम* *खान के* *रिश्तेदार साले अरशद खान द्वारा मोबाइल फोन पर बातचित की काल रिकार्डिंग में आन्दोलन करने पर( देवेन्द्र सिंह यादव) को जान से मारने एवं राजनैतिक भविष्य खराब करने की धमकी देने और कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलनाथ, कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं संसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के संम्बन्ध में अश्लील अपशब्द, गंदी* – *गंदी गालियां बकना और अनर्गल अभद्र टिप्पणी उक्त नेताओं को देने के संम्बन्ध में निगम बेलदार असलम खान के रिश्तेदार अरशद खान पर पुलिस प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया* ।
*ज्ञापन का वाचन पूर्व पार्षद श्री प्रेमखड़यता संचालन पूर्व पार्षद श्री अनिल शुक्ला ने अंन्त में अभार प्रकाश महावर ने माना आन्दोलन में मुख्यरूप से श्री पंकज साघवी, श्री अजय राठौर, अब्दुल रऊफ, संतोष गौतम, पप्पू मालवीय, मुकेश यादव,विरू* *झाझोट, राधे बौरासी, विनोद चौकसे, सुनील गोधा, कैलाश घुंघराले, श्याम यादव, लक्की गौरी, राजेश चौरसिया, कमल वर्मा, शेख शाकिर, राजिक खान, विनोद पवांर, शिव घावरी, विजय यादव मौसा, पप्पू यादव, यतिन्द्र वर्मा*, *सन्नी पठारे, भूपेन्द्र केतके, नितिश भारद्वाज, संदीप ओझा, अली असगर भोपाल वाला, रोहित धनोते, सुनील अवधिया, विनोद वर्मा, विभाष शर्मा, कविता कुसवाह, राखी दुबे, सान्ती लाल सैनी, पंकज ओझा, सादिक़ मंन्सरी, इमामउद्दीन तिगाला, सुभाष तंवर, जफर खान, राकेश* *तंवर, नवीन वर्मा, राज कैथवास, शेलेष परदेशी, रईस मंन्सरी*, *संजय यादव*, *राकेश निर्मल, हर्षद शाह, नरेश दांगी, दिनेश तंवर, चंन्दन लोट, रवि वर्मा, दीपक मलोरिया, सुनील सोलंकी, ओमप्रकाश लाहोरी, सुरेन्द्र सिंह शेरा, अमन जायसवाल, शोनू कुमावत, राहुल यादव, मुन्ना अफसर, अशोक नालियाँ, रईस शेख, अरशद खान, हरीश जोशी, विजय बौरासी, जगन्नाथ शेरा*, *मुरली* *धर, शेरू चौहान, विपिन शर्मा, धर्मेन्द्र राय, लोकेन्द्र सिंह बैस, नवरत्न पटेल, विजय कदम, राजेश जोशी, राजेश माथुर, राकेश शाहू, राधा पवांर, आफताब खान, सिद्दीक खान, लक्ष्मण खत्री, सुर्य कान्त चोरे, चुन्नीलाल मोर्य, सफ़दर नगवी, सद्दाम मंन्सरी, शानू खान, मो• फैजान, रिजवान खान, फैजान मंन्सरी, राहुल* *माॅडले*, *मुकेश पुरी, शकील खान, जफर खान, फरीद बेग, श्याम भिलवारे, बिनु यादव, यशपाल गेहलोत, जाकिर खान, आलमगीर मन्संरी, रशीद खान इकबाल खान, अमजद खान, सलीम ख़ान, अखलेश जैन, फिरोज खान, नासिर खान, जावेद खान, मुकेश पचौरी, चंन्दन सोनकिया, महेंद्र सिंह यादव, राकेश गुप्ता, शंकर दास सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे उक्त जानकारी शहर कांग्रेस के स्थाई मंत्री प्रकाश महावर ने दि*
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / अश्लील एवं भद्दी गालियां अनर्गल टिप्पणी एवं धमकी देने वाले अरशद खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर डी•आई•जी कार्यालय पर प्रदर्शन किया
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …