*इन्दौर:-बाबा यादव*
शिवसेना का बोहरा समाज और सैयदना साहब का कोई विरोध नही शिवसेना मध्यप्रदेश जिला इंदौर द्वारा दिनांक 8-8-2018 को सैफी नगर बगीचे में पेड़ो की कटाई व निर्माण के विषय में निगमकमिश्नर को ज्ञापन सौंपा गया था किन्तु इस मामले को कुछ लोगो ने सैयदना साहब के कार्यक्रम में शिवसेना द्वारा माहोल खराब करने की बात कर शिवसेना की छवि धूमिल करने की कोशिश की गई थी शिवसेना सैयदना साहब के आयोजन में किसी भी प्रकार का विघ्न उत्पन्न नही होने देंगी व बोहरा समाज, पुलिस प्रशासन, व प्रशासनिक अधिकारियो को आश्वस्त करती है की इस आयोजन में शिवसेना बोहरा समाज के साथ है शिवसेना का रुख सिर्फ इंदौर नगर निगम व निगम कमिश्नर की और है शिवसेना देशभक्त ,समाज सेवी लोगो के साथ है व हर जाती धर्म सम्प्रदाय के धर्मगुरुओ का सम्मान करती है यहां जानकारी जितेन्द्र वाघमारे परमजीत सिंह मेकप व अन्य कार्यकर्ताओं ने दी
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …