डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
पुलिस परिवारों ने सीखा इको फ्रेंडली गणेश जी की मूर्ति बनाना
आज दिनांक 9 सितंबर 2018 को पुलिस लाइन इंदौर में हुई एक अनूठी कार्यशाला जिसमें पुलिस परिवार की महिलाओं बच्चों और अधिकारियों ने इको फ्रेंडली श्री गणेश की मूर्ति बनाना सीखा । इससे एक और जहां महंगी मूर्तियां खरीदने से होने वाले अतिरिक्त व्यय से बचा जाएगा वहीं दूसरी ओर प्लास्टर ऑफ पेरिस की बनी मूर्तियों के विसर्जन से होने वाले पर्यावरण प्रदूषण पर लगाम लगाई जा सकेगी | इसके अतिरिक्त पुलिस परिवारों के बीच आपसी समन्वय और सौहार्द का वातावरण भी निर्मित होगा |
कार्यशाला में बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी-अपनी श्री गणेश की मूर्ति बड़ी रुचि के साथ बनाई | कार्यक्रम का आयोजन श्री हरिनारायणाचारी मिश्र DIG इंदौर के मार्गदर्शन और श्री यूसुफ़ क़ुरैशी के निर्देशन में पुलिस लाइन में किया गया ।
इस कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर, सूबेदार सुश्री उस्मा खान एवम् स्टाफ़ उपस्थित रहे |
NGO *संवेदना शी* की डायरेक्टर एवं संस्थापक श्रीमती सुनंदा यादव एवं अन्य अनेक पुलिस अधिकारियों की पत्नियों ने इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण और सहयोग प्रदान किया |
यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय से पुलिस परिवार कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम *आभास* के अंतर्गत आयोजित किया गया था ।