*इंदौर:-बाबा यादव*
स्कूली विद्यार्थियों व नौकरीपेशा लोगों के लिए बनाए जाने वाले जाति प्रमाण पत्र में अब आवेदनकर्ता को अपना आधार नंबर भी अपडेट कराना होगा। इससे न सिर्फ उनकी पहचान में आसानी रहेगी, बल्कि फर्जीवाड़़े से बने प्रमाण पत्र बनने से बचा जा सकेगा।
नया शैक्षणिक सत्र शुरू होते ही जाति प्रमाण पत्र बनवाने वालों की भीड़़ लोकसेवा केन्द्रों पर उमडऩे लगी है। स्कूलों में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों से भी प्रमाण पत्र में लगने वाले दस्तावेज मांगे जा रहे हैं, ताकि उन्हें छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके। वहीं, कुछ स्कूल संचालक मनमानी कर पालकों पर जाति प्रमाण पत्र लोकसेवा केन्द्रों से बनवाकर लाने का दबाव डाल रहे हैं। इससे लोकसेवा केन्द्रों पर पालकों की भीड़ उमड़ रही है। कलेक्टोरेट कार्यालय के लोकसेवा केन्द्र, पंचायत कार्यालय के बाहर लोकसेवा केन्द्र तथा पालिका प्लाजा में लोकसेवा केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इन केन्द्रों पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक आवेदन लेने व प्रमाण पत्र वितरण का काम द्रुतगति से चल रहा है। जाति प्रमाण पत्र के लिए 30 रुपए शुल्क वसूला जा रहा है। पालिका प्लाजा स्थित लोकसेवा केन्द्र पर किसी अधिकारी की कमान नहीं है। यही कारण है कि सुबह से शाम तक यहां आने वाले आवेदनकर्ताओं से बाहर बैठे कतिपय लोग फार्म भरने के 10 रुपए ले रहे हैं। दिनभर में 100 आवेदन ये लोग भर रहे हैं। यहां भीड़ को काबू करने पुलिस जवान भी तैनात रहता है, मगर वह भी इस तरह के अनैतिक कृत्य रोकने में अक्षम साबित हो रहा है। इस संबंध में जिला प्रशासन शीघ्र ही शिक्षा विभाग तथा स्कूल संचालकों को निर्देशित करेगा, ताकि आवेदन के साथ वे आधार कार्ड की छायाप्रति भी दे सकें। स्कूलों से आने वाले आवेदनों की स्क्रूटनी में यदि आधार कार्ड की छायाप्रति नहीं दिखी तो उसे निरस्त कर दिया जाएगा।
*नए बनवाने होंगे*
जिला प्रशासन के इस फरमान के बाद अब जिन विद्यार्थियों के पुराने डिजीटल प्रमाण पत्र बन चुके हैं, उन्हेंं नए सिरे से आवेदन देकर आधार कार्ड नंबर जुड़वाना। ऐसे आवेदनकर्ताओं को नया फार्म तो भरना होगा, मगर पटवारी, समाज के अध्यक्ष, पार्षद, स्कूलों की अनुशंसा नहीं लगेगी। यानि, आवेदन फार्म के साथ केवल आधार कार्ड की फोटोकॉपी ही लगेगी। इसका आवेदन देने के एक सप्ताह बाद नया प्रमाण-पत्र बनाकर दिया जाएगा।
*दलाल सक्रिय*
पालिका प्लाजा स्थित लोकसेवा केन्द्र पर बढ़ती भीड़ का बेजा फायदा दलाल उठाने लगे हैं। कतार में लगे लोगों से ये दलाल आवेदन लेकर उन्हें एक माह में तैयार कर देने की बात कहकर 200 से 500 रुपए वसूल रहे हैं। खुद लोकसेवा केन्द्र का एक कर्मचारी भी आवेदन जमा करने वालों से पैसे लेकर प्रमाण पत्र दे रहे हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …