डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, नई दिल्ली)
आकाश विजयवर्गीय के मामले में बोले पीएम मोदी- किसी का भी बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को नसीहत दी है। इंदौर से बीजेपी विधायक आकाश के बैट से नगर निगम अधिकारी की बुरी तरह से पिटाई करने के मामले में पीएम मोदी ने कहा कि किसी का भी बेटा हो, ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रधानमंत्री ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में ये बातें कहीं।
पीएम मोदी ने कहा, ‘जिन लोगों ने इस मामले में जमानत पर रिहा हुए आकाश विजयवर्गीय का स्वागत किया है, उन्हें पार्टी में रहना का हक नहीं है। सभी को पार्टी से निकाल देना चाहिए।’
बता दें कि मारपीट के मामले में शनिवार को आकाश विजयवर्गीय को भोपाल की विशेष अदालत से जमानत मिली थी। इसके बाद वह रविवार को इंदौर जेल से रिहा हो गए। इस दौरान आकाश ने कहा था, ‘मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि मुझे दोबारा बल्लेबाजी करने का अवसर न दे। अब गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चलने की कोशिश करूंगा।