डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
स्कूल पहुंचकर पुलिस ने सिखाया कि कैसे रह सकता है बचपन सुरक्षित
इंदौर पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मति हायर सेकंडरी स्कुल में जाकर बच्चो को अपना बचपन सुरक्षित रखने के तरीके सिखाये.
एएसपी श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ने बताया कि स्कुल के बच्चों को गुड टच -बैड टच, डायल हंड्रेड, चाइल्ड लाइन, जनरल अवेयरनेस, सिटीजन कॉप इत्यादि की जानकारी दी गई बच्चे किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित करें, यदि उनके आस-पास या उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो वह क्या करें ,किस प्रकार से पुलिस की सहायता लेवे ,पुलिस आपकी कैसे कैसे मदद कर सकती है न्यायालय एवं कोर्ट संबंधी कार्यवाही में क्या करें इत्यादि जानकारी दी गई बच्चों द्वारा किए गए प्रश्नों का जवाब दिया गया.
उक्त कार्यशाला में पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के इंडोर स्टाफ निरीक्षक मंजू यादव, निरीक्षक शैलजा भदोरिया ,सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी शम शुम निशा अली की महत्वपूर्ण भूमिका रही.