डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
इंदौर 25 जुलाई 2019
राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री कम्प्युटर बाबा ने आज लालबाग पैलेस के पीछे नदी के किनारे वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश शासन की मंशा है कि प्रदेश की सभी नदियों के किनारे बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण शुद्ध होगा। प्रदेश में हर व्यक्ति अपने माता-पिता की याद में कम से कम दो-दो पौधे लगाये। उन्होने कहा कि कान्ह और सरस्वती नदी के किनारे इस साल बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इस अवसर पर कहा कि जिले में जल शक्ति अभियान के तहत व्यापक पैमाने पर जल संरक्षण और जल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है। जिले के 100 गांवों को जल शक्ति ग्राम घोषित किया जायेगा।
इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार इंदौर नगर में कान्ह और सरस्वती नदियों की साफ-सफाई, चौड़ीकरण और गहरीकरण का कार्य जारी है। इसी अभियान के तहत इस वर्ष व्यापक पैमाने पर वृक्षारोपण भी किया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे।