डीएनयु टाईम्स (राजेंद्र परिहार, उज्जैन)
उज्जैन में हुई प्रेस वार्ता में कम्प्यूटर बाबा ने एक बार फिर दावा किया है कि भाजपा के चार विधायक उनके संपर्क में हैं जब जरूरत पड़ेगी उन विधायकों को वे पेश कर देंगे। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व वाली कमलनाथ सरकार बिलकुल भी कमजोर नहीं है। ये इसलिए भी साफ है क्योंकि भाजपा के विधायक कांग्रेस में आ रहे हैं।
दरअसल कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार को उज्जैन प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान पर निशाना साधा और उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को न केवल बड़बोला बताया बल्कि आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में जमकर अवैध खनन और भ्रष्टाचार हुआ।
कम्प्यूटर बाबा ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को साधना में लीन होने की सलाह भी दी और कहा कि अब वे अब शांत होकर बैठे पश्चाताप करें। साथ ही कमलनाथ सरकार को काम करने दें। कम्प्यूटर बाबा ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के शासन काल में नर्मदा सहित तमाम नदियों में अवैध खनन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह ग्राम में तो नर्मदा में इस कदर अवैध खनन किया गया है कि ढाई ढाई किलोमीटर तक चले जाइए पता ही नहीं चलेगा। उन्होंने कहा सरकार से उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए उस पर नजर रखने के लिए हेलीकॉप्टर की मांग की थी। उन्होंने ड्रोन कैमरों से भी अवैध खनन पर अंकुश लगाने की बात कही। उन्होंने दावा किया कि अब प्रदेश में अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। यही अधिकारी अवैध खनन रोकेंगे। हर सरकार का काम करने का अपना अपना तरीका होता है।
बहरहाल शिवराज सरकार में राज्यमंत्री रहे और चुनाव पूर्व ही भाजपा की हालत कमजोर भाँपकर राज्यमंत्री पद लौटाकर कांग्रेस का समर्थन करने बाबा प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जिस तरह मुखर होकर भाजपा और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को आड़े हाथों ले रहे हैं और उन्हें पश्चाताप करने के साथ साधना में लीन होने की सलाह दे रहे उससे ये साफ है उनका केलुकेशन कितना तगड़ा है और इसीलिए उन्हें ‘कम्प्यूटर बाबा’ कहते हैं।