डीएनयु टाईम्स (बाबा यादव, इंदौर)
बीजेपी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय मिशन मध्य प्रदेश के बयान से पलट गए हैं. आज भोपाल पहुंचे विजयवर्गीय ने कहा मैं मध्य प्रदेश मिशन पर नहीं हूं. फिलहाल तो बंगाल मिशन में ही व्यस्त हूं. साथ ही ये कहकर सस्पेंस मध्य प्रदेश मिशन की घोषणा ऐसे खुलेआम नहीं करूंगा. कमलनाथ सरकार गिराने के सवाल पर वो बोले समय का इंतज़ार कीजिए. उन्होंने कांग्रेस ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस अध्यक्ष बनते देखना चाहते हैं.
कल जयपुर में कैलाश विजयवर्गीय के बयान देते ही मध्य प्रदेश बीजेपी में हलचल शुरू हो गयी थी. आज वो यहां पहुंचे तो चर्चा का बाज़ार गर्म था. उन्होंने बीजेपी कार्यालय में संगठन महामंत्री सुहास भगत से एक घंटे तक मीटिंग की.मीडिया को उनके बाहर निकलने का इंतज़ार था. विजयवर्गीय बाहर आए और मिशन एमपी पर दिए बयान से किनारा कर लिया. सुहास भगत से मुलाक़ात पर बोले कि सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की. हालांकि बताया जा रहा है कि एमपी के मौजूदा राजनीतिक समीकरण पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई…