डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 01 अगस्त 2019
शासन की योजनाओं का सुव्यवस्थित संचालन एवं जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी पहल-“आपकी सरकार आपके द्वार” प्रारंभ हो चुकी है। इस संबंध में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने इंदौर में प्रथम तीन माह का रोस्टर जारी किया है। इसके अंतर्गत विभिन्न जनपदों महू, सांवेर, इंदौर, देपालपुर आदि का औचक भ्रमण किया जायेगा।
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने बताया है कि ग्रामीण क्षेत्र का औचक निरीक्षण में ग्राम का नाम गोपनीय रखा जायेगा। भ्रमण उपरांत हाट बाजार स्थल पर शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण किया जायेगा। इस भ्रमण/शिविर के दौरान जिला स्तर के सभी अधिकारी उपस्थित होगें तथा प्राप्त आवेदनों का यथा संभव मौके पर ही निराकरण करेगें। भ्रमण एवं शिविर के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों का इंद्राज आकांक्षा पोर्टल पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत द्वारा किया जाकर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके लिए समन्वय का कार्य प्रबंधक ई-गवर्नेंस द्वारा किया जायेगा।
क्यों है गुड गवर्नेंस ऑडिट महत्वपूर्ण?
सुशासन के तीन महत्वपूर्ण पहलू हैं, पारदर्शिता, जबाव देही, उत्तरदायित्व अर्थात नागरिकों को बिना सामाजिक, आर्थिक भेदभाव के नियत समयावधि में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान किया जाना। अत: नागरिकों को दी जा रही सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं शासकीय सेवकों की कार्यप्रणाली/व्यवहार के सत्यापन हेतु गुड गवर्नेंस ऑडिट के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर औचक निरीक्षण कर इसका उद्देश्य सिद्द किया जायेगा। निरीक्षण के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। जिसके आयोजन हेतु अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत संयुक्त रूप से उत्तरदायी होगें।