डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 01 अगस्त 2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज एआईसीटीएसएल सभाकक्ष में नगर में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री आशीष सिंह और एसएसपी श्रीमती रूचि वर्धन विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि नगर में अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए 3 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगें। यह कार्य नगर निगम और पुलिस विभाग के आपसी समन्वय से किया जायेगा। इससे क्राइम कंट्रोल में बहुत मदद मिलेगी। यह कार्य स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत शीघ्र पूरा किया जायेगा।
उन्होने कहा कि ये सीसीटीवी कैमरे नगर की प्रमुख गलियों, सड़कों और चौराहों पर लगाये जायेगें। राजबाड़ा और 56 दुकान पर पीडितों की मदद के लिए पैनिक बटन भी लगाये जायेगे। पैनिक बटन दवाने पर नजदीकी थाने पर तुरंत सूचना पहुंचेगी। पुलिस द्वारा पीड़ित को तुरंत सहायता दी जायेगी। ये पैनिक बटन मोनोपोल में लगाये जायेगे, जो ऑडियो-वीडियों सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को देगें। पैनिक बटन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड और भंवरकुंआ चौराहे पर भी लगाने का प्रस्ताव है।
श्री जाटव ने बताया कि इस कैमरों से इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में भी मदद मिलेगी। भविष्य में नई कॉलोनियों को अनुमति देते समय क्राइम कंट्रोल के लिए पूरी कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए शर्त जोड़ी जायेगी। स्कूलों और कॉलेजों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाने का प्रस्ताव है। ये सीसीटीवी कैमरे सामाजिक, औद्योगिक, शैक्षणिक और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से लगाये जाने का प्रस्ताव है। कैमरे लगाने वाली कंपनी को मेंटेनेंस को भी दायित्व सौंपा जायेगा। हर 3 साल में कैमरे बदल दिये जायेगें। इंदौर जिले में इस समय 20 इंटरनेट कंपनियां काम कर रही है। यह सिस्टम इंटरनेट से चलेगा। बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाना जरूरी है। इन कैमरों से ट्रैफिक सिस्टम भी कंट्रोल होगा। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।