डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी , इंदौर)
पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर के प्रशिक्षुओं का सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक श्री तुषार कान्त विद्यार्थी के निर्देशन में किया गया।
एसपी पीटीसी श्री तुषार कांत विद्यार्थी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रथम बटालियन इंदौर के कमांडेंट श्री ओपी त्रिपाठी एवं 15वीं बटालियन इंदौर के कमांडेंट श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया रही । कार्यक्रम में प्रशिक्षुओं द्वारा मनमोहक एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई।
ज्ञातव्य हो कि पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय इंदौर में 73वें सत्र नवारक्षक को बेसिक प्रशिक्षण के साथ-साथ विशेष सशस्त्र बल, कंप्यूटर , रेडियो (वायरलेस) कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं। कंप्यूटर, रेडियो (वायरलेस) कोर्स समाप्ति पूर्व सांस्कृतिक संध्या का आयोजन रखा गया एसपी पीटीसी श्री विद्यार्थी द्वारा आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुतियां देने पर समस्त नवारक्षकों को बधाई दी एवं कहा कि आपके द्वारा कम समय में बहुत ही अच्छी प्रस्तुतिया तैयार कर प्रस्तुत की गई । श्री ओपी त्रिपाठी एवं श्रीमती यांगचेन डोलकर भुटिया द्वारा उक्त कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुतियां देने पर समस्त नवारक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्य अतिथि एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा इनडोर, आउटडोर स्टाफ, नवारक्षकों को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रमाण पत्र प्रदाय किए जो निम्नानुसार है ।
निरीक्षक श्रीमती मंजू यादव , श्री आनंद चौहान , उप निरीक्षक श्री महेंद्र पांडे ,श्रीमती अंजू पटेल, श्री जयप्रकाश त्रिवेदी ,श्री जयपाल खत्री, प्रधान आरक्षक चंदन सिंह धूमकेती ,विलासराव दरेकर ,दुर्गेश आरक्षक आशीष बुंदेला,संजय नवआरक्षक राहुल, कार्तिक, गुरुवेंद्र सिकरवार ,महिला नवआरक्षक निशा चौहान , किरण कलारिया शिवानी सोलंकी , सुशीला वास्कले ।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती राजेश्वरी महोबिया ,समस्त उप पुलिस अधीक्षक, वैज्ञानिक अधिकारी ,यूनिट चिकित्सक ,एडीपीओ ,रक्षित निरीक्षक, समस्त अधिकारी /कर्मचारी एवं समस्त प्रशिक्षणार्थी गण उपस्थित रहे।