Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *कछुवे की चाल से लिस्ट जारी कर रहा है पीएससी विभाग, रिवाइज्ड लिस्ट में हो रहे बाहर* *उच्चशिक्षा मंत्री कुछ समय और अच्छी शिक्षा से दूर रखना चाहते है कॉलेजो के छात्रों को*

*कछुवे की चाल से लिस्ट जारी कर रहा है पीएससी विभाग, रिवाइज्ड लिस्ट में हो रहे बाहर* *उच्चशिक्षा मंत्री कुछ समय और अच्छी शिक्षा से दूर रखना चाहते है कॉलेजो के छात्रों को*

Spread the love

*कछुवे की चाल से लिस्ट जारी कर रहा है पीएससी विभाग, रिवाइज्ड लिस्ट में हो रहे बाहर*

*उच्चशिक्षा मंत्री कुछ समय और अच्छी शिक्षा से दूर रखना चाहते है कॉलेजो के छात्रों को*

*इंदौर:-संजय बाबा यादव*
पीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों की रिवाइज्ड लिस्ट तैयार की जा रही है 20 दिन बीत गए जिसमे अब तक 26 विषयों की लिस्ट हुई जारी 13 विषय आब भी बाकी
सरकारी कॉलेजों में असिस्टेंट
प्रोफेसरो की भर्ती के लिए एकवर्ष बीत जाने के बाद कोर्ट के आदेश के बाद आरक्षण में संसोधन कर दोबारा से सिलेक्शन लिस्ट जारी की जा रही हैं। जिसके तहत पीएससी कछुवे की चाल से लिस्ट जारी कर रहा है 39 विषयो की लिस्ट जारी करने में 15 दिन से ज्यादा हो जाने के बाद भी अब तक 26 विषयों की रिवाइज्ड लिस्ट ही जारी की गई हैं। जिसमे लगभग 20 दिन बीत चुके है और भी अभी 13 विषय बाकी है। ऐसे में अभी भी यह तय नहीं है कि मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग मे चयनित उम्मीदवारों की नियक्ति
कब तक हो सकेगी। उधर, पिछले
साल अगस्त 2018 में जारी गई
सिलेक्शन लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम रिवाइज्ड लिस्ट से हटने लगे हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 5 उम्मीदवारों के नाम अलग-अलग विषयों की लिस्ट में से बाहर हुए हैं। पूरे एक साल बाद फिर से चयन सूची जारी हुई तो इन्हें स्थान नहीं मिल सका। आरक्षण में बदलाव होने के कारण इनका स्थान वेटिंग लिस्ट में शामिल
हालांकि हाईकोर्ट ने नियमानुसार आरक्षण लागू करने के निर्देश दिए थे। अब इसके बाद लिस्ट में सामने आ रहे उम्मीदवारों के नाम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसके कारण लिस्ट से बाहर हो रहे तो कुछ अंदर असिस्टेंट
प्रोफेसर के लिए पिछले साल
पीएससी ने विभिन्न विषयों के लिए जारी लिस्ट और सत्यापन की प्रक्रिया के बाद 2536 उम्मीदवार योग्य पाए गए थे।
*फिर जोइनिंग होगी लेट*
पीएससी दुवारा कछुवै की चाल से एक एक दोदो विषयो की एक एक दिन में लिस्ट जारी करना जोइनिंग में लेटलतीफी का फिर कारण बनेगा वजह 39 विषयो की लिस्ट जारी होने के बाद उच्चशिक्षा विभाग फिर इस पर अध्ययन करने के बाद जो नए केंडिडेट लिस्ट में जुड़े हैं उनका वेरिफिकेशन करेगी जिसमे अनुमानित तोर पर 10 से 15 दिन लगा देगा जिससे कि फिर जोइनिंग लेटर जारी करने में महीना भर निकाल देंगे आखिर सरकार व उच्चशिक्षा विभाग , पीएससी मिंटो के काम मे घण्टो क्यो लगा रहा है समझ से परे प्रतीत हो रहा है। इधर बेरोजगारी से जूझ रहे चयनित उम्मीदवार पिछले 13 माह से जोइनिग की बाट झो रहे है और कमलनाथ सरकार और उनके मंत्री इन्हें आश्वासन ही दे रहे है। क्या मंत्री जीतू पटवारी के कहे गए वचनों अनुसार 15 सिपतम्बर तक इन 2536 उम्मीदवारों को जोइनिग दे दी जाएगी या ओर लेट लतीफी कर कॉलेजो में छात्रों का भविष्य खराब करने के लिए समय दर समय बढ़ाते जाएंगे ये तो उच्चशिक्षा मंत्री ही जाने कैसे भविष्य का सपना दिखा रहे है आएदिन कॉलेजो में जा जा कर अपने भाषणों के माध्यम से की एक अच्छी शिक्षा देने का हम पुरजोर प्रयास कर रहे है। ऐसा प्रयास जो सब कुछ होने के बाद भी बच्चों को अच्छे चयनित 2536 प्रोफेसर के ज्ञान से दूर रख अतिथियो के भरोसे छोड़ रखा है।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *