150 यूनिट मासिक तक खपत करने पर हर उपभोक्ता को मिलेगा इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ
– पैंतीस दिन में रीडिंग हुई तो 175 यूनिट खपत पर भी पात्रता कायम
*इंदौर:-संजू बाबा यादव* ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशानुसार राज्य शासन ने इंदिरा गृह ज्योति योजना के क्रियान्वयन आदेश जारी कर दिए हैं। अब तीस दिन में 150 यूनिट खपत वाले किसी भी उपभोक्ता को पहले 100 यूनिट बिजली मात्र 100 रूपए में दी जाएगी। इससे ज्यादा यूनिट होने पर अंतर राशि एवं अन्य चार्ज मप्र नियामक आयोग के अनुसार देय होगी, यदि किसी कारणवश मीटर रीडर ने 30 की बजाए 31 से 35 दिन में रीडिंग ली तो रोजाना 5 यूनिट के हिसाब से 35 दिन की रीडिंग कुल 175 यूनिट होने पर भी इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ मिलेगा। किसी भी ग्राहक को इस योजना का लाभ रोज 5 यूनिट अधिकतम खर्च होने पर मिलेगा, लाभ मात्र 100 यूनिट बिजली पर ही देय होगा। योजना के दायरे में आने वाले ग्राहक को अन्य किसी भी प्रकार की सबिस्डी देय नहीं होगा, अजा वर्ग के उन उपभोक्ताओं को तीन से चार माह में बिजली बिल जारी होंगे, जिनके देयक 25 या 30 रू. मासिक होते हैं, उनके देयक 100 रूपए के पूर्णांक में तीन चा यार माह में जारी होंगे। इंदिरा गृह ज्योति योजना के नवीन स्वरूप में बिल का रंग पीला होगा, जबकि अन्य घरेलू वर्ग के उपभोक्ताओं को बिल पूर्ववत सफेद रंग के दिए जाते रहेंगे। मप्रपक्षेविविकं इंदौर के एमडी श्री विकास नरवाल, डाय़रेक्टर श्री मनोज झंवर ने बताया कि इस योजना से करीब अठाइस लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे, जिन ग्राहको के बिल आने वाली तारीखों में जारी होंगे, उन्हें 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली प्रदान की जाएगी।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / 150 यूनिट मासिक तक खपत करने पर हर उपभोक्ता को मिलेगा इंदिरा गृह ज्योति योजना का लाभ – पैंतीस दिन में रीडिंग हुई तो 175 यूनिट खपत पर भी पात्रता कायम
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …