इंदौर। तय समय के बाद चल रही पबों में शराबखोरी की सुचना पर कवरेज करने गए चार पत्रकारों के साथ मारपीट करने के मामले में विजय नगर पुलिस ने ट्रांस पब के मालिक अंशुमन विजयवर्ग़िय उसके पार्टनर, मैनेजर और यहाँ काम करने वाले तीन बाउंसर के ख़िलाफ़ केस दर्ज किया था। जाँच के बाद पुलिस ने आरोपियों के ख़िलाफ़ बलवे की धारा भी बड़ाई है। रविवार रात को अंशुमन विजयवर्ग़िय उसका पार्टनर मनु, मैनेजर लक्ष्मी पाल और तीन अन्य बाउंसर की घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ़्तार किया। सोमवार को सभी आरोपियों को ज़िला कोर्ट में पेश किया।
टीआई तहज़ीब क़ाज़ी का कहना है की जाँच के दौरान CCTV और अन्य विडियो फ़ुटेज में भी यही सभी आरोपी बैस बॉल के डंडो के साथ क़ैद हुए थे। इन्होंने ही पत्रकार संदीप मिश्रा, प्रदीप चौधरी, सचिन शर्मा और राजेश बेहरानी के साथ मारपीट की थी। सीसीटीवी और अन्य विडियो फ़ुटेज के आधार पर ट्रांस पब के मालिक अंशुमन विजयवर्ग़िय और अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मुक़दमा क़ायम किया था। अंशुमन पर पहले से ही तीन मामले दर्ज हो चुके है। उसका नाम गुंडा लिस्ट में भी आ चूका है। आगे भी सख़्त कार्रवाई की जाएगी। आबकारी विभाग को ट्रांस पब का लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी पत्र लिखेंगे।Y
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले ट्रांस पब के मालिक अंशुमन विजयवर्ग़िय सहित 6 आरोपियों को गिरफ़्तार कर पुलिस ने किया कोर्ट में पेश
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …