डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
आई.बी.एस बिज़नेस स्कूल द्वारा फैकल्टी नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया.
आई बी एस भारत के उच्चतम बिज़नेस स्कूलों में से एक है जिनके द्वरा आज फैकल्टी नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम का आयोजन होटल सयाजी इंदौर में किया गया.
आई. सी.एफ. ए .आई बिज़नेस स्कूल किया स्थापना 1995 में हुई, जिसके 9 कैंपस भारत के विभिन शहरों हैदराबाद,मुंबई,गुरुग्राम ,बैंगलौर ,पुणे ,कोलकता ,अहमदाबाद ,देहरादून और जयपुर में है। यहाँ से अभी तक 50000 से भी ज़्यादा विद्यार्थियों ने अपनी प्रबन्धन की पढाई की है जो इस वक्त देश और विदेश के विभिन संस्थानों में कार्यरत हैं।
प्रोफेसर तापस दास , फैकल्टी आई.बी.एस मुंबई ने “Experiential learning-Models, Methods, and Practices “ विषय पर फैकल्टी नॉलेज शेयरिंग प्रोग्राम आयोजित किया। प्रोफेसर तापस दास ने इंदौर के विभिन संस्थानों कॉलेजों व विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं एच. ओ. डी को उपरोक्त विषय पर जानकारी दी।
श्री विकास चटर्जी एरिया मैनेजर और आई .बी .एस बिज़नेस स्कूल के प्रोफेसर तापस दास ने इंदौर के विभिन संस्थानों/विश्वविद्यालय के आये 20 प्रतिभागी प्रोफेसर सदस्यों का स्वागत व परिचय दिया, एवं आई .बी .एस इंदौर ऑफिस ने अपना
2019 प्रॉस्पेक्टस भी लॉन्च किया।
श्री विकास चटर्जी एरिया मैनेजर आई.बी. एस बिज़नेस स्कूल ने प्रोफेसर तापस दास व् सभी प्रतिभागी प्रोफेसरों का धन्यवाद दिया।