*भंवरकुआ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,लूट के 4 आरोपियों को धरदबोचा।*
*फाइनान्स कंपनी के मैनेजर की आंख में मिर्च डाल पत्थरो से कर दिया था घायल।*
*बाबा यादव*
शहर में बढ़ते अपराध और लूट की घटनाओं पर इंदौर पुलिस खास मुहिम छेड़े हुई है,इस दौरान इसी माह की 20 तारीख को भंवरकुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत पालदा में लूट की गंभीर घटना हुई। आरोपियों ने भारत फाइनान्स कंपनी के मैनेजर रविशंकर चौहान की आंख में पहले मिर्ची झोंक दी और पत्थर से सर में हमला कर घायल कर नकद रुपये और सैमसंग कंपनी का टेबलेट कुल 70000 लूट कर फरार हो गए थे।
दिनदहाड़े हुई इस लूट को *भंवरकुआ थाना प्रभारी संजय शुक्ला* ने गंभीर चुनोती मानते हुए सघन जांच शुरू कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तारी के निर्देश देते हुए टीम गठित की।
टीम के सदस्यो *उप निरी. राहुल अहिरवार,प्र. आर. संजय चतुर्वेदी,आर. कमलसिंह, आर. प्रदीप, आर. अभिनव, आर. राहुल* ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार बदमाशों 1 अजय पिता सीताराम राठौर 20 साल निवासी पवनपुरी कॉलोनी. 2 सचिन पिता बालकिशन शर्मा 19 साल निवासी दुर्गा नगर. 3 कन्हैया पिता संतोष योगी 20 साल निवासी श्री राम नगर. 4 आनंद पिता भुरो मंडले 21 साल निवासी सरदार कॉलोनी को गिरफ्तार किया। उक्त सभी आरोपी पालदा क्षेत्र के रहने वाले है जिन्होंने नज़र रखकर योजनाबद्ध तरीके से इस लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीन आरोपियों ने 17-17 हजार रुपये आपस मे बांट लिए थे तथा एक आरोपी आनंद मंडल ने टेबलेट अपने पास रख लिया था।
भंवरकुआ पुलिस ने आरोपियों से उक्त राशि व टेबलेट जब्त कर उन पर कानूनी कार्यवाही की है। *थाना प्रभारी श्री संजय शुक्ला* ने बताया कि आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है साथ ही अन्य थानों से भी रिकॉर्ड निकलवाये जा रहे है । आरोपियों से पूछताछ में कई अन्य अपराधों के खुलासे की संभावना पुलिस ने जाहिर की है।