डीएनयु टाईम्स (इंदौर)
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय तत्वाधान में आज दिनांक 26 सितंबर 2019 को “डिजाइन ट्रेडिशनल ज्वेलरी एंड लर्न कारपेट्स स्टर्लिंग”के अंतर्गत एक फैशन वर्कशॉप आयोजन किया गया । कार्यशाला में लगभग 120 छात्राओ ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में पधारी श्रीमती विजिया दुबे (यूनिवर्सिटी रिलेशनशिप मैनेजर) ने अपनी टीम के साथ छात्राओं को कॉरपोरेट स्टाइलिंग,ज्वेलरी,डिजाइनिंग एवम महिला उधमिता हेतु ऑनलाइन कोर्सेस व होमेस्टक ऑनलाइन कोर्सेस के बारे में बताया गया एवं छात्राओं को ज्वेलरी बनाकर भी दिखाई गई। इस अवसर पर डॉ प्रेमलता श्रीवास द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन डॉ मनदीप कौर एवम आभार डॉ अंजली पाल ने दिया।
इस अवसर पर हेमस्टेक संस्था द्वारा छात्राओं को ज्वेलरी किट भी वितरित की गयी जिससे छात्राओ ने भी अभ्यास किया।