डीएनयु टाईम्स , इंदौर
श्री वैष्णव कॉमर्स कॉलेज में आज मनाई गयी पद्मश्री डॉ एस.आर.रंगनाथन की पुण्यतिथि
“पुस्तक जीवन को सहज बनाती है”
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ पारितोष अवस्थी द्वारा डॉ रंगनाथन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया उन्होंने अपने उदबोधन में वैज्ञानिक ग्रन्थालय की उपयोगिता पर अपने विचार रखे।इसी संदर्भ में प्रोफेसर सोमेश भट्ट ,व डॉ. अलका कछवाह ने ग्रंथालय के महत्व अपने विचार रखे।इस अवसर पर डॉ. वंदना मिश्र ने “पुस्तक की आवाज” एक कविता का वाचन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रो.विभोर एरन ने सभी का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम की संयोजन डॉ मनदीप कौर,औऱ इंचार्ज ग्रथपाल प्रो संध्या पुरोहित ने किया।कार्यक्रम का संचालन प्रो. जया कमेरिया ने किया।