डीएनयु टाईम्स (इंदौर)
मेरे माफ़ी मांगने से यदि भष्टाचार कम होता है तो में तैयार हूँ……….
विगत दिनों उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा इंदौर के पटवारियों को भ्रष्ट कहने के विरोध में समस्त पटवारी धरने प्रदर्शन करते हुए कमलनाथ सर्कार के मंत्री से सामूहिक माफ़ी मांगने की मांग कर रहे है जिस पर आज उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की यदि मेरे माफ़ी मांगने से भ्रष्टाचार खत्म होता है तो तो में सौ बार माफ़ी मांगने के लिए तैयार हूँ ,
देखे पूरा वीडियो
में जनप्रतिनिधि हूँ और जनता की समस्या को प्रशासन तक पहुंचना मेरा कर्तव्य है और वही मेने किया.