डीएनयु टाईम्स (इंदौर)
राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के 150वीं जयंती के अवसर पर इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रम 2 अक्टूबर को आयोजित किये जा रहे हैं। इसी सिलसिले में इंदौर जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये है। इसके तहत परिसंवाद, प्रभात फेरी, भजन एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। राज्य शासन के संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय इंदौर द्वारा महात्मा गाँधी के सिद्धान्त एवं दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने के लिये महात्मा गाँधी 150वीं जयंती समारोह समिति के सहयोग से परिसंवाद का आयोजन किया गया है। यह आयोजन 2 अक्टूबर को सुबह 9 बजे हिन्दी साहित्य समिति भवन के सभागृह में होगा। उल्लेखनीय है कि इस हिन्दी साहित्य समिति भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी पधारे थे।
महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी। परिसंवाद कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजन श्री बिशप चाको, श्री मुकुन्द कुलकर्णी, श्री ए.एस.आई.एस. पाल तथा श्री अमीनु रहमान विशेष वक्ता के रूप में वर्तमान में गाँधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर अपने विचार रखेंगे। इस कार्यक्रम के पहले विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। यह फेरी विश्वविद्यालय सभागृह आरएनटी मार्ग परिसर से प्रारंभ होकर महात्मा गाँधी प्रतिमा होते हुए हिन्दी साहित्य समिति भवन पहुंचेगी। इन विद्यार्थियों को इस भवन की महत्ता के बारे में भी बताया जायेगा। महात्मा गाँधी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगायी जा रही है। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सल पीस एण्ड सोशल डेवलपमेंट सोसायटी, श्री मध्य भारत हिन्दी साहित्य समिति, कस्तूरबा गाँधी राष्ट्रीय स्मारक न्यास, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, अभ्यास मंडल, समाज सेवा प्रकोष्ठ, गाँधी शांति प्रतिष्ठान, अंतर भारतीय पुणे, डेवलपमेंट फाउण्डेशन इंदौर, वामा क्लब इंदौर तथा सदभावना अभियान का सहयोग भी रहेगा।
प्रभात फेरी- रवीन्द्र नाट्य गृह में होगें अनेक कार्यक्रम
जिला प्रशासन द्वारा इस दिन मुख्य रूप से सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन एवं सभा आयोजित की जायेगी। दो अक्टूबर को सुबह 7 बजे आरएनटी मार्ग स्थित हिन्दी साहित्य समिति भवन प्रागंण से प्रभात फेरी निकाली जायेगी। यह रैली नेहरू प्रतिमा, छोटी ग्वालटोली, सरदार पटेल प्रतिमा, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय भवन के सामने तथा गांधी प्रतिमा होते हुये रविन्द्र नाट्य गृह परिसर में समाप्त होगी। इस अवसर पर रविन्द्र नाट्य गृह में सांस्कृतिक कार्यक्रम, भजन एवं सभा भी आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम में शहर के स्कूलों एवं कॉलेजों के विद्यार्थी, संस्कृति कर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य नागरिक हिस्सा लेंगे।
बताया गया कि जिले में इस दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा। वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमों और गतिविधियों के आयोजन का सिलसिला शुरू होगा। गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर को बच्चों और युवाओं, विद्यालयों और महाविद्यालयों की भागीदारी के साथ गांधीजी के विचारों, आदर्शों और प्रेरणाओं पर आधारित चित्रकला, निबंध तथा भाषण प्रतियोगिता, गांधी क्विज, विचार, गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कुटीर उद्योग पर केंद्रित प्रदर्शनियों आदि का आयोजन भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ नागरिकों एवं सांस्कृतिक संस्थाओं को भी जोड़ा जाएगा।