Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / 21 साल पहले कॉलोनी काटी,प्लाट अभी तक नहीं दिए 4 साल से लगातार शिकायत, पर निराकरण आज तक नहीं

21 साल पहले कॉलोनी काटी,प्लाट अभी तक नहीं दिए 4 साल से लगातार शिकायत, पर निराकरण आज तक नहीं

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
सहकारी संस्था द्वारा सदस्यों को 21 साल पहले कालोनी काटकर प्लाट की रजिस्ट्री तक करवा दी और पूरी कीमत वसूलने के बाद आज तक करीब 142 सदस्यों को भूखण्ड नहीं दिए। प्लाट की पूरी कीमत चुकाने के बाद भी प्लाट नहीं मिलने से दुखी सदस्य पिछले चार साल से प्रशासन और सीएम हेल्प लाइन पर शिकायत कर रहे है मगर निदान अभी तक नहीं हुआ।
प्रशासन के पास हाल ही में आदिनाथ गृह निर्माध सहकारी संस्था मर्यादित इंदौर के अध्यक्ष विजय पिता हीरालाल निवासी लाबरिया भेरू के खिलाफ कुछ सदस्यों ने शिकायत फिर से की है। संस्था के सदस्यों ने बताया कि संस्था के पदाधिकारियों ने सर्वे नम्बर 295 और 299 में भूखण्ड काट कर बेचे थे जिसकी रस्ट्रिीयां भी करवा दी गई है मगर 21 साल बीतने के बाद भी करीब 142 सदस्यों को भूखण्ड का आंवटन नही किया गया है। इस बीच जब सदस्यों ने जमीन की हकीकत पता कि तो नौनोद गाव में जहां कालोनी काटी गई है वह स्वप्नलोक फार्म हाऊस  है बाक और बाकी जमीन पर खेती हो रही है। संस्था के नाम पर आज भी सरकारी रिकार्ड में उक्त सर्वे नम्बर की जमीन कृषि भूमि के रुप में दर्ज है।
*भू माफिया की चौकड़ी का है कब्जा*
संस्था द्वारा काटी गई कालोनी में रजिस्ट्री करवाने के बाद अब उसका बटांकन किया जाना है। इधर जब भी प्लाट धारक जमीन पर बटांकन के लिए आवेदन करते है तो संस्था के विजय खण्डेलवाल, धर्मेन्द्र जैन, राजू भाई डेÑसवाला, सुधीर ओसवाल ओर दिनेश अग्रवाल कोई ना कोई पेंच फंसाकर बटांकन के आदेश नही होने दे रहे है।  जबकि इस कालोनी में 1997 में लोगों ने प्लाट खरीदे थे। तमाम शिकायतों के बाद भी प्रशासन भू माफियाओं का ही साथ दे रहा है।         *ललीत सेठी , शिकायतकर्ता, प्लाटधारक*

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *