डीएनयु टाईम्स ,इंदौर
इंदौर 11 अक्टूबर,2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव के निर्देश पर नगर निगम, खाद्य विभाग, राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा गत रात को राजेन्द्र नगर स्थित मालवा इन रेस्ट्रोरेंट एण्ड बॉर और होटल उत्स्व रिसोर्ट एण्ड ग्रार्डेन की जॉच की गई। इन होटलों में कई अनियमितता पाई गई और खाद्य सामग्री के सेम्पल लिये गये। होटल में रेकार्ड अपूर्ण पाया गया।