डीएनयु टाईम्स, इंदौर
इंदौर 11 अक्टूबर,2019
जिले में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की पहल पर जिले के दिव्यांगजनों (श्रवणबाधित दृष्टिबाधित) को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाने के परिप्रेक्ष्य में तीन संस्थानों क्रमशः समक्ष आय.क्यू बियाबानी श्रवणबाधितों के लिए, चाणक्य इंस्टियूट महेश दृष्टिहीन कल्याण संघ में ब्लाइण्ड छात्राओं को तथा इंदौर कौटिल्य एकेडमी मंगलसिटी में ब्लाइण्ड छात्रों को कोचिंग देने के लिए अधिकृत किया गया। तीनों संस्थानों में 82 दिव्यांग छात्र/छात्राएँ प्रतियोगी परीक्षा की तैयार 1 अगस्त, 2019 से करवा रही है, नई बेंच फरवरी, 2020 से प्रारंभ होगी।
आज अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा सक्षम आय.क्यू बियाबानी को निरीक्षण किया गया, 28 बच्चें कोचिंग का लाभ ले रहे थे। श्री दिनेश जैन अपर कलेक्टर द्वारा बच्चों से फेकल्टी के द्वारा दी जा रही कोचिंग के बारे में जानकारी ली तथा उनकी नोटबुक चेक की गई, तथा उन्हे अपेक्षित मार्गदर्शन दिया गया, पढ़ाई एवं नौकरी में होने वाली चुनौतियों के बारे में भी चर्चा की, संस्थान द्वारा दी जा रही कोचिंग से वह संतुष्ट हुए बच्चों को अच्छे भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर सक्षम आय.क्यू संस्थान की डायरेक्टर सुश्री स्वाति जवेरी, मैनेजर श्री हरीश मिश्रा सामाजिक न्याय विभाग से शैलेन्द्र सोलंकी उपस्थित रहे।