डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 06 नवम्बर 2019
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कदवा के पटवाखेड़ी में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड, बड़ोदियाखान के किठोदा में सामुदायिक भवन, गवला में सामुदायिक भवन एवं सीसी रोड, सिन्नोद में सामुदायिक भवन एवं ग्राम नागपुर में बाउंड्रीवाल का भूमिपूजन किया । यह सभी प्रोजेक्ट एक करोड़ से भी अधिक लागत के हैं। उन्होंने साफ-साफ कहा की इन निर्माण कार्यों में क्वालिटी तथा क्वांटिटी से समझौता नहीं किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री श्री सिलावट ने इस अवसर पर कहा की स्वास्थ्य का अधिकार हर एक नागरिक का मौलिक अधिकार है, परंतु वर्तमान समय में चल रहा मिलावट का धंधा सरकार की स्वास्थ्य नीति के विपरीत है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने यह भी कहा कि मिलावटखोरी ही सभी बीमारियों की जड़ है, इसलिए सिलावट हमेशा मिलावट के खिलाफ है। स्वास्थ्य सुविधाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में डॉक्टर एवं नर्स की कमी है तथा मेरा लक्ष्य है कि मैं इस गैप को कम कर सकूं। उन्होंने कहा कि इलाज, दवा-गोली एवं पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की हर अस्पताल एवं स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।
किसान ऋण माफी तथा बिजली बिल की बात करते हुए उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों के बिजली बिल कम किये हैं। पचास हजार रूपये तक के कर्ज माफ किये है। आगामी एक माह में 10 लाख किसानों के दो लाख रूपये तक के कर्ज माफ किये जाएंगे। प्रदेश में अभी तक 22 लाख किसानों के कर्ज माफ किये जा चुके हैं। सांवेर क्षेत्र में 10 हजार किसानों का कर्ज माफ किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि किसानों को खाद, बीज और बिजली की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री सड़क योजना और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के जरिये प्रदेश में और सांवेर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सांवेर क्षेत्र को अगले पांच साल में इंदौर मेट्रो सेवा से जोड़ा जायेगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने पीडब्ल्यूडी विभाग से आए अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों के गड्ढे जल्द से जल्द भरे जाएं, जिससे नागरिकों को यातायात में असुविधा ना होने पाए। इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को उन्होंने दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि आपके सारे काम समयसीमा में किए जाएंगे। बंटवारा, नामांतरण आदि के कार्यों को 30 दिन के भीतर पूर्ण किया जाएगा। हमारा उद्देश्य किसानों का कल्याण करना है। किसानों को 24 घंटे बिजली, हर गाँव में सड़क और हर घर के आसपास पेयजल की व्यवस्था की जायेगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पंच-सरपंच, नगर पालिका अध्यक्ष और नागरिक मौजूद थे।.