डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
इंदौर 13 नवम्बर,2019
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण वर्ष-2020 के कार्यक्रम की तिथियों में परिवर्तन किया गया है। नवीन संशोधित कार्यक्रमानुसार दिनांक 1 जनवरी,2020 की अर्हता तिथि को दृष्टिगत रखते हुये फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जायेगा।
इसमें 30 नवम्बर,2019 तक इलेक्टर्स वेरिफिकेशन प्रोग्राम, पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियां तथा मतदात केन्द्रों की युक्त्तियुक्तकरण का कार्य किया जाना है। 16 दिसम्बर को एकजाई प्रारूप निर्वाचक नामावली प्रारूप प्रकाशन, 16 दिसम्बर 2019 से 15 जनवरी, 2020 तक की अवधि में दावे-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। 27 जनवरी 2020 से पहले सभी दावे-आपत्तियों का निराकरण किया जाना है। पूरक सूची की तैयारी 4 फरवरी, 2020 तक एवं 7 फरवरी, 2020 निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।
मतदाता बढ़ी हुई अवधि का उपयोग अपने विवरणों को सत्यापित करने तथा विवरण में कोई सुधार, यदि कोई हो तो प्रविष्टि के फोटोग्राफ और प्रमाणीकरण सहित, बीएलओ के माध्यम से अथवा स्वयं वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से आयोग के NVSP पोर्टल, कॉलम सर्विस सेंटर पर जाकर एवं निर्वावक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में स्थापित वोटर फेसिलिटेशन सेंटर के माध्यम से कर सकते हैं। दिव्यांग मतदाता वोटर हेल्पाइन-1950 के माध्यम से अपने विवरणों का सत्यापन कर सकते है।
चुनाव आयोग द्वारा विशेष रूप से पुरानी एमपी श्रृखंला के मतदाता परिचय-पत्र को नवीन श्रृखंला से परिवर्तित करने के कार्य के साथ-साथ ब्लैक एण्ड व्हाइट फोटो को रंगीन फोटो से प्रतिस्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। समस्त आमजन से मतदाता सत्यापन के कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के कार्य में सहयोग अपेक्षित है।