डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
दिनांक 15 नवम्बर 2019
श्री वैष्णव वाणिज्य महाविद्यालय, इंदौर में “उद्यमिता विकास” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में माँ नर्मदा महाविद्यालय धामनोद के प्रचार्य डॉ अभय गुप्ता रर्हें ।
कार्यक्रम के दौरान डॉ गुप्ता ने विद्यार्थियों को शासन द्वारा आयोजित विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया उन्होंने सेवक सें उधमी कीऔर बढ़ने की प्रेरणा दी,इसके अलावा विद्यार्थियों को स्वरोजगार के लिये कहा उनका मानना हैकि विचार महत्वपूर्ण है क्योंकि विचार ही बिकता हैं। अतिथि स्वागत प्राचार्य डॉ परितोष अवस्थी, आभार प्रदर्शन प्रो राकेश उपाध्याय कार्यक्रम का संचालन डॉ पी.वाय मिश्र द्वारा किया गया।