*हरिओम बाबाजी ने दो साल में 4हजार से अधिक सदस्य जोड़कर भव्य मंदिर का निर्माण किया* ।
*नए वर्ष में पूर्णरूप से तैयार हो जाएगा मन्दिर*
*विजय पाटील*
*भगवानपुरा – समीपस्थ तीर्थ स्थल नन्हेंश्वर धाम के जलमंदिर में विराजित हाटकेश्वर महादेव के मंदिर निर्माण का कार्य 90 फीसदी पूर्ण हो चुका है मन्दिर पूरा बनने पर और भी भव्य दिखेगा । बता दे कि भगवान हाटकेश्वर महादेव का मन्दिर निर्माण जनसहयोग से बन रहा है जो राजस्थान के लाल पत्थरों से निर्मित हों रहा है जिसे मुरैना के शिल्पकार बना रहे है जिसकी लागत एक करोड़ से अधिक है । नन्हेंश्वर धाम के श्री हरिओम बाबाजी ने बताया कि मन्दिर निर्माण का काम 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है बचा हुआ 10फीसदी काम अगले 4 – 5 महीनों में पूरा हो जाएगा इस मंदिर की उम्र हजारो वर्षो तक रहेगी और यह मंदिर दूर दूर तक ख्याति प्राप्त करेगा । मन्दिर के गुम्बद का कार्य बचा है जिसे जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा बाबाजी ने बताया कि मन्दिर निर्माण के लिए जनसहयोग से राशि एकत्रित की गई है जिसमें क्षेत्र के आसपास के ग्रामों सहित दूर दराजो से सदस्य जोड़े गए अगले वर्ष में मन्दिर तैयार हो जाएगा* ।
*15 साल से अधूरा पड़ा था मन्दिर*
*हाटकेश्वर महादेव का मंदिर पिछले 15 सालों से अधूरा पड़ा था तब मन्दिर की सिर्फ कुर्सी हाइट थी जिसे बाबाजी के वापस नन्हेंश्वर धाम आने से दो साल के अंतराल में ही मन्दिर का काम पूरा हो गया बस गुम्बद का काम शेष है । हरिओम बाबाजी के अथक प्रयासों से मन्दिर निर्माण के लिए 4 हजार से अधिक सदस्य जुड़े है और भी नए सदस्य बनाये जा रहे है*।
*वर्षभर जलमंदिर में रहते है हाटकेश्वर भगवान*।
*ज्ञात रहे कि नन्हेंश्वर धाम के हाटकेश्वर महादेव वर्ष भर बावड़ी में स्थित जल में रहते है और साल में एक बार हर वर्ष की आने वाली 7जनवरी को बावड़ी ( जलमंदिर) में विराजित हाटकेश्वर महादेव के दर्शन के लिए पट खोल दिए जाते है । जिनके दर्शन के लिए दूर दूर से भक्तगण आते है* ।
🕉🕉🕉🕉🕉🕉🕉
फोटो – निर्माणधीन हाटकेश्वर महादेव का मंदिर ।
इनसेट*₹- जलमंदिर में स्थित हाटकेश्वर महादेव।