*फोटो वायरल करने की धमकी देकर, मिलने के लिये युवति पर दबाव बनाने वाला मनचला (क्राईम ब्रांच) व्ही केयर फॉर यू की गिरफ्त में।*
*नौकरी के दौरान हुआ परिचय, ट्रिप के दौरान खींचे गये फोटो परिजनों को भेजकर बदनाम कर रहा था आरोपी।*
*बाबा*
इंदौर शहर में बढ़ रहे महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों पर आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की धरपकड़ करने तथा ऐसे कृत्यों में लिप्त अपराधियों पर विधिसंगत कार्यवाही कर महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र इंदौर (शहर) द्वारा, इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा महिला संबंधी अपराधों तथा छेड़खानी से संबंधित शिकायतों में योजनाबद्ध तरीके से आवश्यक कार्यवाही कर आरोपियों की पतासाजी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे। फरियादिया रीना (परिवर्तित नाम) निवासी स्कीम नंबर 94 इंदौर द्वारा लिखित वी केयर फॉर यू में शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया था जिसमें फरियादिया ने आरोप लेख किया था उसे उसका परिचित युवक पियूष अग्रवाल मिनले के लिये बार बार दबाव बना रहा है तथा बदनाम करने की धमकी देकर मानसिक रूप से परेशान कर रहा है।
उपरोक्त प्राप्त शिकायत आवेदन पत्र को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए व्ही केयर फॉर की टीम द्वारा प्रारंभिक जांच के दौरान यह ज्ञात किया गया कि आरोपी पियूष अग्रवाल द्वारा आवेदिका के फोटो उसके परिचितों व रिश्तेदारों को भेजकर, आवेदिका को बदनाम किया जा रहा है अन्यथा बदले में आवेदिका से बार बार मिलने के लिये अंतरगीन पलों को बिताने हेतु ब्लेकमेल किया जा रहा है। आवेदिका ने आरोप पत्र में यह भी उल्लेख किया कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियों से उसकी समाज में प्रतिष्ठा धूमिल हुई है जिसके चलते वह मानसिक रूप से अत्यंत परेशान हो चुकी है।
वी केयर फॉर यू की टीम द्वारा अनावेदक पियुष अग्रवाल पिता राजेन्द अग्रवाल उम्र 22 साल स्थाई निवासी म.नं. 78 गोयल गेस्ट हाउस संजय वाड़ा जिला हरदा हाल निवासी स्कीम नंबर 94 म.नं. WA 98 बॉम्बे हॉस्पिटल सर्विस रोड़ नियर भारत पेट्रोल पंप गली नंबर 01 गुलाब बाग कॉलोनी इंदौर को पतासाजी करते हुये, पकड़ कर थाना खजराना को के सुपुर्द किया गया।
आरोपी पियूष ने बताया कि वे दोनों परस्पर 02 वर्ष से अधिक समय से एक दूसरे से परिचित हैं जोकि विजय नगर स्थित रिपल एडवाईजरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में साथ में नौकरी करते थे। परिचय होने से बातचीत शुरू हुई तथा घूमने फिरने के दौरान, खींचे गये फोटो आरोपी ने सेव कर लिये, विडियो कॉल के स्क्रीन शॉट तथा सभी प्रकार के फोटो को आरोपी, यवुति से अलगाव होने के बाद मिलने के लिये दबाव बनाने की नियत से उसके परिचितों को भेजकर बदनाम करने की धमकी दे रहा था। आरोपी संबंध बनाने के लिये आवेदिका को इस प्रकार पताड़ित कर दबाव बना रहा था जिसे षिकायत प्राप्त होने पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा पकड़ा गया।