*खाद्य विभाग के उपभोक्ताओं का घर-घर जाकर 25 नवम्बर से होगा भौतिक सत्यापन*
*इंदौर:-बाबा यादव*
राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के तहत पात्र परिवारों के सत्यापन के अभियान के अन्तर्गत सत्यापन दलों का गठन किया गया है। सत्यापन दलों द्वारा गूगल प्ले स्टोर से राशन मित्र मोबाइल एप डाउनलोड किया जायेगा। दलों द्वारा 25 नवम्बर से घर-घर जाकर राशन मित्र मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन एवं निर्धारित ऑफलाइन सत्यापन पत्रक में परिवारों का सत्यापन करेंगे तथा मौके पर निवास न करने वाले परिवारों का पंचनामा बनायेंगे।
जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एल. मुजाल्दा ने बताया कि सत्यापन दल पात्र परिवार की समग्र परिवार आईडी, सदस्यों के नाम एवं उनकी आईडी तथा जिस श्रेणी में परिवार सत्यापित किया गया है, उसका प्रमाण पत्र एवं उसकी वैधता की जाँच करेंगे तथा सत्यापन पत्रक के अंतिम पैरा में दिये गये स्थान पर परिवार के मुखिया अथवा सदस्य के हस्ताक्षर करायेंगे। जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के पात्रताधारी परिवारों से अनुरोध है कि राशन मित्र मोबाइल एप एवं ऑफलाइन सत्यापन पत्रक में भरी जाने वाली जानकारी एवं राशन कार्ड या श्रेणी का प्रमाण पत्र सत्यापन दलों को उपलब्ध करायेंगे।