Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / *महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस का सुरक्षा चक्र अभियान* *स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में बच्चों के बीच पहुंच, इन्दौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है उन्हे अपराधों के प्रति जागरूक एवं बताएं जा रहे है आत्मरक्षा के उपाय* *इन्दौर:-संजू बाबा यादव*

*महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस का सुरक्षा चक्र अभियान* *स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में बच्चों के बीच पहुंच, इन्दौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है उन्हे अपराधों के प्रति जागरूक एवं बताएं जा रहे है आत्मरक्षा के उपाय* *इन्दौर:-संजू बाबा यादव*

Spread the love

*महिला सुरक्षा एवं अपराधों की रोकथाम हेतु, इन्दौर पुलिस का सुरक्षा चक्र अभियान*

*स्कूल/कॉलेज व संस्थानों में बच्चों के बीच पहुंच, इन्दौर पुलिस द्वारा किया जा रहा है उन्हे  अपराधों के प्रति जागरूक एवं बताएं जा रहे है आत्मरक्षा के उपाय*

*इन्दौर:-संजू बाबा यादव*
आज वर्तमान परिदृश्य में महिला अपराध एवं बाल अपराधों की रोकथाम एवं इस सामाजिक बुराई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने एवं सुरक्षित समाज के निर्माण के उद्‌देश्य से इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता के बीच जाकर, विशेषकर छोटे बच्चों व बालिकाओं से संवाद स्थापित कर, उन्हे इस विषय में जागरूकता हेतु एक विशेष अभियान ”सुरक्षा-चक्र” चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत विशेषकर छोटे बच्चों व महिलाओं को, उनसे संबंधित अपराधों एवं कानूनी प्रावधानों की जानकारी, इस प्रकार अपराधों की रोकथाम के साथ ही आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच के बारे में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है।

इसी अनुक्रम में आज दिनांक 30.11.19 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र की उपस्थिति में अति. पुलिस अधीाक्षक पूर्व जोन-1 श्री अनिल पाटीदार, व टीम द्वारा इस्लामिया करामिया स्कूल की छात्राओं के बीच पहुंचकर उन्हे बाल एवं महिला अपराधों, आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराध, इव टीजिंग, छेड़छाड़, अनजान लोगों के साथ व्यवहारमें क्या सावधानियां रखें आदि के बारे में आवश्यक जानकारी देते हुए, उनके बेहतर भविष्य के बारें में चर्चा की गयी एवं उचित मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया एवं उन्हे गुड टच व बेड टच का ज्ञान से अवगत करवाते हुए, आत्मरक्षा के उपाय भी बताये गये।
एक अन्य कार्यक्रम में थाना प्रभारी खुडै़ल श्री रूपेश दुबे एवं महिला डेस्क प्रभारी म.प्रआर रेखा कनासिया व टीम द्वारा खुडै़ल स्थित महाराणा प्रताप स्कूल के छात्र एवं छात्राओं के लिये जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार थाना पंढरीनाथ के उनि धर्मवीर सिंह एवं महिला डेस्क प्रभारी सउनि मनोरमा मिश्रा की टीम द्वारा भी क्षेत्र के शासकीय उर्दू कन्या उ.मा. विघालय में बच्चियों के बीच पहुंच उक्त जानकारी दी गयी।
थाना गौतमपुरा के की टीम द्वारा भी क्षेत्र के शासकीय हाई स्कूल रुणजी  एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गौतमपुरा के  बच्चों के बीच पहुंच उक्त जानकारी दी गयी।

राऊ क्षेत्रान्तर्गत मॉ उमिया कन्या विघालय में सुरक्षा चक्र अभियान के तहत एक 05 दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत महिला सुरक्षा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के प्रति उन्हे जागरूक किया जा रहा है, जिसमें आज चौथे दिवस महिला चिकित्सक डॉ. ममता गर्ग एवं डॉ स्नेहलता सोढ़ा द्वारा छात्राओं से उनके स्वास्थ्य संबंधी परिचर्चा कर डाइट प्लान व न्यूट्रिशन आदि के बारें में सलाह दी गयी। इसदौरान थाना प्रभारी राऊ श्री दिनेश वर्मा व उनकी टीम द्वारा बच्चियों को पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु किये जा रहे प्रावधानों के बारें में विस्तृत रूप से बताया गया।

इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत स्कूलों में इन्दौर पुलिस द्वारा लगातार मे पहुंचकर बच्चों से संवाद स्थापित कर उन्हें, महिला अपराध, सायबर अपराध, गुड टच एवं  बैड टच के संबंध में जानकारी दी जा रही है तथा अनजान व्यक्तियों से किस तरह बातचीत की जाए व उनके बहकावे  या  लालच में न आवें और न ही उनके साथ कहीं जाए बताया गया। साथ ही यदि कोई व्यक्ति परेशान करें,बहलाए तो उनकी बातों में ना आकर अपने माता पिता से सभी बाते शेयर करने को कहा गया तथा पुलिस कार्यप्रणाली, डायल-100, 1090 हेल्प लाईन के संबंध मे भी आवश्यक जानकारी प्रदान की जा रही है।  अपराधों की रोकथाम एवं सुरक्षित समाज के निर्माण हेतु, इन्दौर पुलिस का उक्त जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *